एकता कपूर का फेमस फैमिली टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता बेशक अब ऑफ एअर हो चुका है मगर इस टीवी सीरियल में अर्चना की दमदार भूमिका निभाने वाली अंकिता लोखंडे को लोग अब तक याद करते हैं। अंकिता लोखंडे भी अब टीवी इंडस्ट्री से मूव कर चुकी हैं और वह अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। 19 दिसंबर को उनका बर्थ डे होता है। इस बार वह 35 वर्ष की हो जाएंगी। 35 वर्ष का होने के बाद भी अंकिता लोखंडे अपनी उम्र से 5 वर्ष कम ही नजर आती हैं। वैसे आपको बता दें कि वह अपने यंग नजर आने का राज खोल चुकी हैं। वह एक खास तरह का सिरम यूज करती हैं। जो उन्हें इतना यंग और ग्लोइंग दिखाता है। तो चलिए हम आपको उनके इस खास सिरम के बारे में बताते हैं।
अंकिता लोखंडे Kiehl’s Clearly Corrective Dark Spot Solution सिरम का इस्तेमाल बीते काफी समय से कर रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने इस बात जिक्र भी किया है कि वह रोज इस सिरम को दो बार अपने चेहरे पर लगाती हैं और इस वजह से उनके चेहरे के दाग-धब्बे तो दूर हुए ही हैं साथ ही उनकी स्किन टोन, कलर टोन और एजिंग प्रॉब्लम में भी उन्हें काफी राहत मिली है।
इसे जरूर पढ़े: Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening Brightening Serum + Moisturiser का रिव्यू और प्राइस
आपको बता दें कि इस सिरम में एक्टिवेटेड चारकोल, सनोबर पेड़ की छाल, पियोनिया फूल का एक्सट्रैक्ट मिला हुआ है। इन तीन इंग्रीडियंट्स की वजह से यह सिरम त्वचा पर मैजिकल वर्क करता है। तो चलिए हम आपको इन सभी के बेनिफिट्स बताते हैं।
इसे जरूर पढ़े: त्वचा पर हो रहा है उम्र का असर, ये 5 एंटी एजिंग सीरम हो सकते हैं बेस्ट
पियोनिया फूल के फायदे
यह फूल ज्यादातर आपने शादियों की सजावट में देखे होंगे। इन फूलों में एंटीऑक्सिडेंट्स का खजाना होता है। इतना ही नहीं यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स के डैमेज से बचाते हैं और यूवी रेस से भी त्वचा को सुरक्षित रखते हैं। यह बहुत ही अच्छा सनस्क्रीन का काम आपकी त्वचा पर करते हैं। यह एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इनफ्लामेटरी भी होता है।इन 5 आसान टिप्स से लंबे समय तक बना रहेगा आपका हेयर कलर
एक्टिवेटेड चारकोल
एक्अिवेटेड चारकोल के बारे में आपने बहुत सुना होगा। आपको बता दें कि यह आपके ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम को दूर करता है। साथ ही पॉल्यूशन से जो आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट होते हैं उनसे भी एक्टिवेटेड चारकोल आपको बचाता है। यह आपकी त्वचा का रंग निखरता है और अगर आपकी त्वचा पर एक्सट्रा ऑयल आता है तो यह उसे भी कम करता है। यह आपकी स्किन पर अनोखी चमक भी लाता है।उम्र है 35+ तो ये जादुई होममेड सीरम इस्तेमाल करें, आपके चेहरे पर आएगा 25 वाला ग्लो
View this post on Instagram
सनोबर पेड़ की छाल
आपने पहाड़ों पर सनोबर के सफेद वुड वाले बहुत सारे पेड़ देखें होंगे। इन पेड़ों की सफेद लकड़ी के अंदर polyphenol antioxidants होते हैं। यह आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। इससे आप ज्याद उम्र में भी कम उम्र के नजर आते हैं क्योंकि आपकी त्वचा पर एजिंग मार्क्स नहीं होते हैं। इसमें विटामिन सी की भी भरपूर मात्रा होती है। यह आपकी त्वचा को स्मूद बनता है। इससे त्वचा हाइड्रेटेड भी रहती है।
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे इन तीन इंग्रीडियंट्स से बने इस सिरम को काफी समय से यूज कर रही हैं। वैसे तो आपको इन तीनों ही इंग्रीडियंट्स से अलग-अलग बने कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे मगर आप यदि यही सिरम खरीदन चाहती हैं तो आप इसे यहां से खरीद सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों