herzindagi
image

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट है घी और मलाई से बना ये फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

अगर आप भी सर्दियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो अब आप घर पर रहकर एक खास फेस मास्क बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।  इससे आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा और स्किन भी सॉफ्ट बन सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 14:59 IST

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई प्रयास करती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स रैशेज और फटे गालों को स्मूथ और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे, कि कैसे आप मलाई और घी का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को सॉफ्ट बना सकती हैं। आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है।

घी और मलाई से फेस पैक

इंदौर की प्रसिद्ध इंटरनेशनल सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट रिया सोलंकी ने बताया कि अगर आप भी सर्दियों में अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं और स्किन प्रॉब्लम को कम करने का प्रयास कर रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर पर रहकर घी और मलाई का इस्तेमाल कर अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे-

1 - 2025-11-20T145429.061

इसे भी पढ़ें:  Face Mask For Glowing Skin: चेहरे की रौनक बढ़ाएगा आलू, जानें कैसे तैयार करें फेस मास्क 

घी और मलाई से फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

घी और मलाई से फेस पैक बनाने का तरीका

  • आप भी घर पर रहकर खास और असरदार फेस पैक बना सकती हैं।
  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ताजी मलाई और ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें।
  • अब इसमें थोड़ा विटामिन ई कैप्सूल और थोड़ा घी मिक्स कर सभी सामग्री को मिक्स कर लें।
  • इन सभी चीजों को मिक्स करने के बाद इसे तब तक फेंटें, जब तक की यह गाढ़ा न हो जाएं।
  • अब आपका फेस पैक बनकर तैयार है, इसे आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।


    2 - 2025-11-20T145426.998

इन बातों का भी रखें ध्यान

जब भी आप इस खास फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं, तो पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें, उसके बाद इसका इस्तेमाल करें। इस फेस पैक का आप एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे चेहरे पर कम से कम 40 मिनट तक लगाकर रखें, उसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर फेस पर मॉइश्चराइजर लगा लें। अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल पहली बार कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें:  मलाई और हल्दी से बने इस देसी फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं नेचुरल ग्लो, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit : Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।