
सर्दियों के मौसम में त्वच को सबसे ज्यादा जरूरी मॉइस्चराइजर की होती है। इस मौसम में त्वचा को सही मॉइस्चराइजर न मिले तो वह रूखी और बेजान हो जाती है। वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्रांडेड मॉइस्चराइजर मिल जाएंगे, मगर स्किन टाइप के अनुसार कौन से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए इसे लेकर मलिाओं में हमेशा ही भ्रम रहता है। हालांकि, आपको घर की किचन में भी बहुत सारी ऐसी चीजें मिल जाएंगी, जो न केवल त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक हैं बल्कि प्राकृतिक मॉइस्चराइजर भी हैं। इन चीजों के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रेनू महेश्वरी से पूछा वह कहती हैं, " त्वचा में चिकनापन और नमी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है कि हम उसे हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए पानी के साथ-साथ जरूरी है कि आप चेहरे पर प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइजर का काम करने वाली चीजें भी लगाएं।"
सभी के घर में दूध आता है और दूध से जो मलाई निकलती है, वह केवल खाने में स्वादिष्ट नहीं होती है बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है और इसे आप मॉइस्चरइाजर की तरह चेहरे पर लगा सकती हैं। चलिए हम आपको इसके फायदे और प्रयोग का तरीका बताते हैं।
फायदे:
मलाई एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा को गहराई से पोषण देती है। इसमें मौजूद फैट स्किन की ड्रायनेस को कम करता है और चेहरे को मुलायम बनाता है। मलाई नियमित लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है और नेचुरल ग्लो आने लगता है। यह खासतौर पर ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए फायदेमंद मानी जाती है।
कैसे करें प्रयोग:
रात में सोने से पहले थोड़ी-सी ताजी मलाई लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। 15–20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें या चाहें तो रातभर भी लगा रहने दें। हफ्ते में 2–3 बार इसका इस्तेमाल करें।

शहद एक अच्छ नेचुरल मॉइस्चराइजर होने के साथ-साथ बहुत अच्छा स्किन एक्सफोलिएटर भी है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इसे आप डायरेक्टर चेहरे पर लगा सकती हैं, जिससे त्वचा पर न केवल चमक बल्कि निखार भी आ जाता है और बेजान त्वचा खिल उठती है।
फायदे:
शहद स्किन को नमी देने के साथ-साथ बैक्टीरिया से भी बचाता है। यह त्वचा की ड्रायनेस दूर करता है और स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है। शहद चेहरे की रंगत निखारने और रूखेपन से राहत देने में मदद करता है। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी यह सुरक्षित माना जाता है।
कैसे करें प्रयोग:
एक चम्मच शुद्ध शहद लें और सीधे चेहरे पर पतली परत में लगाएं। 10–15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। चाहें तो शहद में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर भी लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- पार्लर जैसा निखार अब घर पर, नारियल के बुरादे का ऐसे करें चेहरे के लिए इस्तेमाल, होगा फायदा

गुलाब जल से अच्छा स्किन टोनर और कोई नहीं हो सकता है। यह त्वचा को डीप नरिशमेंट देता है। बेस्ट बात तो यह है कि यह त्वचा को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखता है, जिससे त्वचा पर चमक और ताजगी नजर आती है। इसे प्रयोग करने का तरीका भी बहुत आसान है।
फायदे:
गुलाब जल स्किन को ठंडक पहुंचाता है और नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। यह चेहरे की नमी बनाए रखता है और थकी हुई त्वचा को फ्रेश लुक देता है। गुलाब जल से स्किन सॉफ्ट, स्मूद और रिफ्रेश महसूस होती है।
कैसे करें प्रयोग:
रूई में गुलाब जल लें और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। आप इसे दिन में 2–3 बार भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें तो गुलाब जल को स्प्रे बोतल में भरकर फेस मिस्ट की तरह भी यूज कर सकती हैं।
नोट- आपको बता दें कि ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खे तब ही आपके लिए मददगार साबित होंगे, जब आप इनका नियमिन प्रयोग करेंगी।
यह भी पढ़ें- क्या ठंडी हवा से स्किन रूखी हो गई है? हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाएं ये स्पेशल फेस मास्क

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो जल्दी से लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।