आजकल चेहरा साफ करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। महंगे-महंगे कॉस्मेटिक इस्तेमाल करते हैं, घरेलू नुस्खे अपनाते हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। इसलिए हम सही तरह से नुस्खे नहीं अपनाते और इसका असर उल्टा हो जाता है। चीजों का इस्तेमाल करना फायदेमंद तब होता है, जब आप सही तरह इसे फॉलो करें।
अगर आप भी नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा की देखभाल करना चाहते हैं, तो टमाटर को अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। इसे अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर लगाने से इसका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि टमाटर लगाने के क्या-क्या फायदे हैं और किन तरीकों से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
टमाटर को अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर लगाने से इसका असर कई गुना बढ़ जाता है। यह आपकी स्किन को साफ, निखरी और स्वस्थ बनाने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि आप टमाटर को किन-किन तरीकों से अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Tomato For Skin: बेदाग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए रोजाना अपने चेहरे पर टमाटर का ऐसे करें इस्तेमाल
आप टमाटर के साथ शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन बहुत ही मुलायम होती है और ग्लोइंग भी बनती है। टमाटर और शहद का मिश्रण स्किन को हाइड्रेट करने और ग्लो बढ़ाने में मदद करता है।
अगर आपकी डेड स्किन हो गई है, तो टमाटर के साथ बेसन मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है। यह पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है और गहराई से सफाई करता है। अगर आप चाहें तो इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को निखारने में मदद करते हैं। अगर इसे टमाटर के साथ मिला लिया जाए, तो मजा दोगुना बढ़ जाता है। अगर आप चाहें तो दाग-धब्बे और झाइयां कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी वक्त से किया जा रहा है। वहीं, अगर इसे टमाटर के साथ लगाया जाए, तो फायदे दोगुना बढ़ जाता है। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C त्वचा को निखारने में मदद करते हैं, जबकि एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक और नमी प्रदान करता है।
आलू का इस्तेमाल डार्क स्पॉट्स और झाइयां कम करने के लिए किया जाता है। आप चाहें तो इसके साथ टमाटर भी मिला सकते हैं। इससे इसका असर बहुत ही जल्दी दिखेगा।
इसे जरूर पढ़ें- टमाटर को इन पांच तरीकों से करें ब्यूटी रूटीन में शामिल
इस तरह आप चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।