टमाटर एक ऐसा फूड इंग्रीडिएंट है, जिसका इस्तेमाल हर भारतीय किचन में किया जाता है। खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ाने वाला विटामिन सी रिच टमाटर आपकी स्किन के लिए भी उतना ही लाभदायक है। विटामिन सी और लाइकोपीन के कारण टमाटर आपकी स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन अधिक क्लीयर व स्मूथ बनती है।
टमाटर को इन पांच तरीकों से करें ब्यूटी रूटीन में शामिल
टमाटर को स्किन लाइटनिंग व अनइवन स्किन टोन के लिए एक बेहतरीन इंग्रीडिएंट माना जाता है। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
अमूमन हम सभी टमाटर की मदद से फेस मास्क बनाकर उसे अप्लाई करते हैं, लेकिन टमाटर को स्किन पर लगाने का यही एकमात्र तरीका नहीं है। बल्कि आप इसे अन्य भी कई तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं और अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से पैम्पर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टमाटर को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं-
टोमैटो आइस क्यूब
यह टमाटर को इस्तेमाल करने का एक आसान और प्रभावशाली तरीका है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप टमाटर के रस को बर्फ की ट्रे में डालें और रोजाना एक क्यूब को एक मुलायम कपड़े में लपेटकर उससे चेहरे पर मसाजकरें। आपको केवल एक से दो सप्ताह में ही अपनी स्किन में अंतर नजर आने लगेगा। यह आइस क्यूब पोर्स को कम करने के साथ-साथ स्किन को टाइटन करता है और आपको एक ग्लॉसी स्किन देता है।
लगाएं टमाटर के टुकड़े
अगर आप अपनी स्किन को ब्यूटीफुल भी बनाना चाहती हैं। लेकिन साथ ही साथ, फेस पैक आदि बनाकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो बस इस सिंपल तरीके को अपनाएं। (इस तरह करें चेहरे पर टमाटर का प्रयोग, त्वचा में आ जाएगा जादुई ग्लो)आप टमाटर को स्लाइस में काटें और उसे सीधे अपनी स्किन पर रगड़ें।
इसे करीबन 15-20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। अंत में, आप पानी की मदद से अपनी स्किन को वॉश कर लें। इस तरीके से आप बिना किसी परेशानी के मार्क्स व पिगमेंटेशन को लाइटन करने में मदद करेगा।
टमाटर से तैयार करें स्लीप ब्यूटी पैक
अक्सर हमें दिनभर अपनी स्किन की केयर करने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में अगर रात को सोने से पहले आप अपनी स्किन पर थोड़ा सा ध्यान दें तो यकीनन आपको इससे लाभ मिलेगा। आप टमाटर की मदद से एक अमेजिंग स्लीप ब्यूटी पैक तैयार कर सकती हैं।
आप एक कटोरी में थोड़ा सा टमाटर का रस लें। अब इसमें एक कैप्सूल विटामिन ई और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब अपनी स्किन को वॉश करें और इस पैक को अप्लाई करें। रातभर के लिए इसे स्किन पर ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह आप पानी की मदद से अपनी स्किन को वॉश करें।
इसे जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन तरीकों से कर सकती हैं बेसन और शहद का इस्तेमाल
टमाटर से बनाएं आई पैक
आंखों के नीचे काले घेरे हम में से किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में इनसे निजात पाने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट्स अप्लाई करते हैं। हालांकि, टमाटर के स्किन लाइटनिंग गुणों के कारण जब इसे आंखों के नीचे लगाया जाता है तो इससे डार्क सर्कल्स की अपीयरेंस काफी कम होती है। आप टमाटर से अंडर आई पैक बनाने के लिए टमाटर की प्ूयरी बना लें। अब इसमें आधा छोटा चम्मच बेसन, नींबू की कुछ बूंदे और चुटकी भर हल्दी मिला लें।
अब इसे अंडर आई एरिया पर बहुत ध्यान से लगाएं। याद रखें कि यह आपकी आंखों में बिल्कुल भी ना जाएं। करीबन दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अब आप बेहद ही ध्यान से किसी गीले कपड़े या पानी की मदद से इसे साफ कर लें। आप नियमित रूप से इस पैक को लगाएं। आपको जल्द ही अपनी स्किन में अंतर नजर आने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-चेहरे के निखार के लिए ट्राई कर सकती हैं ये घरेलू नुस्खे
टमाटर से बनाएं बॉडी स्क्रब
यह जरूरी नहीं है कि आप टमाटर की मदद से केवल अपने चेहरे की रंगत ही निखारें। यह आपकी पूरी बॉडी के लिए भी उतना ही लाभदायक है। आप टमाटर और ओट्स की मदद से बेहतरीन बॉडी स्क्रब बना सकती हैं और अपनी स्किन को अधिक ब्यूटीफुल बना सकती है।
इसके लिए आप टमाटर का गूदा लें और उसमें हल्का पिसा हुआ ओट्स मिलाएं। अब आप इसमें थोड़ा सा दूध डालकर मिक्स करें। (डल त्वचा के लिए अपनाएं ये सीक्रेट, चेहरे पर लौट आएगा निखार)अब आप इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। करीबन दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी से अपनी बॉडी को क्लीन करें।
तो अब आप भी इन तरीकों से टमाटर को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और अपनी स्किन को अधिक स्मूथ व यंगर बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik