टमाटर के बिना हर सब्जी बेस्वाद लगती है। यह सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही, साथ ही त्वचा का सौंदर्य बढ़ाने के लिहाज से भी टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता है। टमाटर से आप बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स घर पर ही बना सकती हैं। खासतौर पर टमाटर से फेस पैक, फेशियल जेल, फेस सीरम और स्क्रब आदि बनया जा सकता है।
त्वचा पर टमाटर का प्रयोग करने का एक तरीका टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने भी बताया है। दरअसल, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जूही ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे टमाटर और शहद के प्रयोग से त्वचा को ढेरों लाभ पहुंच सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Dark Spots Home Remedies: आलू से इस तरह दूर करें चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स
सामग्री
विधि
टमाटर को आधा काट लें और फिर उसमें शहद डालें। फिर इसे चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता गोल-गोल घुमाते हुए लगाएं। आप 2 मिनट तक चेहरे की मसाज करें और फिर आप 10 से 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें। फिर आप चेहरे को साधारण पानी से वॉश कर लें। चेहरे को वॉश करने के बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
प्राकृतिक एक्सफोलिएटर
टमाटर बहुत अच्छा एक्सफोलिएटर होता है। इससे चेहरे के पोर्स में छुपी गंदगी साफ हो जाती है और चेहरा डीप क्लीन हो जाता है। इतना ही नहीं, यदि आपके चेहरे पर डेड स्किन की परत जमी हुई है, तो वह भी इस नुस्खे से क्लीन हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- चेहरे की टैनिंग को कम करने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खा
त्वचा के लिए नेचुरल ब्लीच
टमाटर त्वचा के लिए एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है क्योंकि इसमें विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है, जिससे त्वचा का रंग निखरता है। अगर आपका चेहरा टैनिंग की वजह से काला पड़ गया है, तो टमाटर लगाने से चेहरे की टैनिंग भी कम हो जाती है।
यह विडियो भी देखें
त्वचा में कसाव लाने के लिए
टमाटर और शहद दोनों में ही स्किन टाइटनिंग इफेक्ट्स होते हैं। यदि आपके चेहरे की त्वचा ढीली पड़ रही है, तो टमाटर के प्रयोग से त्वचा में कसाव आ जाता है। इतना ही नहीं, इससे एजिंग मार्क्स और झुर्रियां भी कम हो जाती हैं।
बेस्ट मॉइश्चराइजर
टमाटर के साथ शहद का प्रयोग आपकी त्वचा के लिए और भी अच्छा साबित हो सकता है। दरअसल, शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है और यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो टमाटार के साथ शहद का प्रयोग करना आपके लिए और भी ज्यादा प्रभावपूर्ण होता है।
त्वचा में ग्लो लाने के लिए
टमाटर से त्वचा में ग्लो भी आता है और रंग भी निखरता है, वहीं शहद लगाने से त्वचा की ड्राइनेस दूर होती हैं और डैमेज त्वचा रिपेयर हो जाती है।
नोट- अगर आपको टमाटर से एलर्जी है, तो बिना स्किन पैच टेस्ट किए आपको इसका इस्तेमाल स्कैल्प पर नहीं करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।