How to take Care Of Skin In Humid Weather: जब भी मौसम बदलता है, तो इसका सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर नजर आता है। इसकी वजह से चेहरे पर चिपचिपाहट बनी रहती है। बाहर निकलते हैं, तो चेहरे पर धूल मिट्टी लग जाती है। इसकी वजह से चेहरे पर दाने, पिंपल्स और स्किन एलर्जी की समस्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का कुछ खास तरीके से ध्यान रखें। इससे आपकी स्किन प्रॉब्लम की समस्या को हो सकती है।
चेहरे को दिन मे 2 से 3 बार धोएं
चेहरे को साफ रखना है, तो कोशिश करें कि पसीना चेहरे पर ज्यादा समय न रहे। इसके लिए आपक दिन में 2 से 3 बार अपने चेहरे को पानी से साफ कर सकती हैं। साथ ही, आप चाहें तो चेहरे के लिए होममेड टोनर बनाकर भी अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी। अगर आपको पिंपल्स या अन्य समस्याएं हैं, तो ऐसे में आप अपने चेहरे पर शीट मास्क को भी अप्लाई कर सकती हैं।
ऑयली प्रोडक्ट को न करें इस्तेमाल
उमस की वजह से चेहरे पर तेल हमेशा रहता है। ऐसे में कोशिश करें कि ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, चेहरे पर ग्लो नजर आएगा। आपको इस तरह की क्रीम या फेस मॉइश्चराइजर बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसे लगाने से आपके चेहरे पर हाइड्रेशन भी बनी रहेगी। साथ ही, आपका चेहरा चिपचिपा भी नजर नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में मॉइश्चराइजर की जगह चेहरे पर लगाएं ये चीजें, नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम
हफ्ते में 2 बार करें चेहरे पर स्क्रब
अगर आपके चेहरे पर ज्यादा ऑयल दिखाई दे रहा है, तो ऐसे में बेस्ट है कि आप अपने चेहरे पर 2 बार जरूर स्क्रब करें। इससे आपकी स्किन पर मौजूद सारी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। साथ ही, आपका चेहरा खिलाखिला नजर आएगा। इसे आप चाहें तो घर पर रखी चीजों से बना सकती हैं या आप बाजार से अपनी स्किन टाइप के हिसाब से खरीदकर चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:ऑयली स्किन वालों को कब लगाना चाहिए मॉइश्चराइजर? जानें स्किन केयर से जुड़ा यह सीक्रेट हैक
इस उमस भरी गर्मी से बचने के लिए आप इन तरीकों से अपनी स्किन का ध्यान रखें। इससे आपकी स्किन साफ-सुथरी नजर आएगी। साथ ही, आपको ज्यादा चीजों को इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों