चेहरे की त्वचा के साथ-साथ हाथ और पैर की त्वचा का ध्यान रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। बाजार में आपको कई तरह की मेहंगी हैंड क्रीम और अन्य प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर यदि आप चाहती हैं कि फ्री में आपको कोई ऐसा नुस्खा पता चल जाए, जिससे आपके हाथ और पैर की त्वचा मुलायम हो जाए, तो आज हम आपको एक ऐसी ही होम रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस विषय में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। पूनम जी कहती हैं, 'फिटकरी का पानी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे चेहरे के साथ-साथ आप हाथ और पैर की त्वचा को चमकदार बनाने में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।'
पूनम जी यह भी बताती हैं कि कैसे घर पर फिटकरी के पानी से आप फ्री में मेनिक्योर और पैडिक्योर कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ब्यूटी हैक्स- समय नहीं है और अचनाक से पार्टी में जाना है तो ये ट्रिक्स आएंगे आपके काम
फिटकरी से मेनिक्योर कैसे करें?
सामग्री
- 1 बाउल फिटकरी का पानी
- 1 छोटा चम्मच सेंधा नमक
- 1 छोटा चम्मच गुलाबजल
विधि
- सबसे पहले 30 मिनट के लिए फिटकरी को पानी में डिप करके रख दें।
- फिर इस पानी में सेंधा नमक और गुलाबजल मिक्स करें।
- इसके बाद यह पानी हाथों को डिप करने के लिए तैयार है।
पूनम जी कहती हैं, 'हाथों को इस पानी में डिप करने से पहले बेकिंग सोडा और एलोवेरा जेल को मिक्स करके, उसके मिश्रण से हाथों को स्क्रब करें। इसके बाद 10 मिनट के लिए हाथों को इस मिश्रण में डिप कर लें।'
इतना ही नहीं, इस पानी में हाथों को डिप करने के बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगा लें।
इसे जरूर पढ़ें- ग्रीन टी पेडीक्योर से मिलते हैं यह फायदे, एक्सपर्ट से जानिए
फिटकरी से पैडिक्योर कैसे करें?
सामग्री
- 1 बाल्टी पानी
- 1 ब्लॉक फिटकरी
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
- सबसे पहले 30 मिनट के लिए पानी में फिटकरी को मिक्स करके रख दीजिए।
- इसके बाद इस पानी में शहद और नींबू का रस मिक्स करें।
- फिर यह पानी पैरों को सोक करने के लिए तैयार हो जाएगा।
पूनम जी कहती हैं, ' पैरों को इस पानी में डालने से पहले आपको शहद और कॉफी का स्क्रब तैयार करना चाहिए और पैरों को अच्छी तरह से स्क्रब कर लेना चाहिए। इसके बाद ही आपको पैरों को इस पानी में सोक करना चाहिए।'
10 मिनट तक पैरों को इस पानी में डिप करके रखें और फिर आप पैरों में कोई अच्छी फीट क्रीम लगाएं। यह नुस्खा रात में सोने से पहले अपनाएं, तो आपको फटी एड़ियों की समस्या में भी मदद मिलेगी।
क्या होंगे फायदे?
- यदि आपके हाथ और पैरों की त्वचा में टैनिंग है, तो इस घरेलू नुस्खे से आपको बहुत मदद मिलेगी।
- इस होम रेमेडी को अपनाने से आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी।
- हाथ और पैरों की त्वचा में चमक आ जाएगी।
सावधानी
अगर आपके हाथ और पैरों की त्वचा ड्राई रहती है, तो यह घरेलू नुस्खा आपके लिए नहीं है। अगर आपके पैरों में ऑयल रहता है या बहुत पसीना आता है, तो आप इस नुस्खे को अपना सकती हैं।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।