herzindagi
image

Hair Care Tips: बदलते मौसम में बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो करें इन टिप्स को फॉलो

Hair Care Tips: अगर आप बदलते मौसम के दौरन बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं साथ ही इन टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-16, 21:08 IST

 Hair Care Tips: मौसम में होने वाले कई सारे बदलाव के दौरान अक्सर महिलाएं बालों के झड़ने की समस्या की बात करती हैं। इस वजह से जहां बाल पतले हो जाते हैं तो वहीं आपकी खूबसूरती भी कम हो जाती है। वहीं ये समस्या कम हो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो अगर आप फॉलो करती हैं तो बालों के झड़ने की समस्या निजात पाया जा सकता है।

पानी के तापमान का ध्यान रखें

hair wash apply tips

अक्सर महिलाएं बदलते मौसम के दौरन कभी ठंडे या कभी गर्म पानी से बालों को वॉश करती हैं। ये बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है। वहीं बालों को वॉश करने के लिए आप पानी के तापमान का ध्यान रखें। बालों को वॉश करने के लिए आप न ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करें न ही ठंडे पानी का इस्तेमाल करें इससे बालों को नुकसान हो सकता है। बालों को धोने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

बालों को हफ्ते में दो बार करें ऑयलिंग 

hair care

कई बार मौसम में बदलाव के दौरान महिलाएं बालों की ऑयलिंग करने के मामले में केयरलेस हो जाती है। इस वजह से बालों को पूरा पोषण नहीं मिल पाता है और बालों के टूटने की समस्या शुरू हो जाती हैं। वहीं बालों के टूटने की समस्या को कम करने के लिए हफ्ते में दो दिन अच्छी तरह से बालों की ऑयलिंग करें और इसके 1 घंटे बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर की मदद से साफ कर लें।

इस भी पढ़ें : Hair Care Tips: चमकदार बाल पाने के लिए अपनाएं ये हेयरकेयर टिप्स

हेयर ड्रायर का कम करें इस्तेमाल

follow these hair care ideas

बदलते मौसम के दौरान आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बालों को नुकसान हो सकता है। दरअसल, बदलते मौसम के दौरान हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और इस वजह से बालों के झड़ने की समस्या पैदा हो जाती हैं। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम करें। वहीं हो सकें तो आप कम तापमान में हेयर ड्रायर  इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस बात का रखें खास ध्यान

यह विडियो भी देखें

बदलते मौसम के दौरान अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव करें इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं।

इस भी पढ़ें :  एक्सपर्ट से जानिए कैसे बढ़ाएं बालों की ग्रोथ

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।