कई महिलाएं बालों को धोने के बाद इन्हें सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने बाल जल्दी सूख जाते हैं। लेकिन, हेयर ड्रायर की वजह से आपके बालों को नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर आप बालों पर ज्यादा हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बालों को कई सारे नुकसान हो सकते हैं । इसी के साथ हम आपको इस बात की जानकारी भी देंगे कि किसी तरह से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।
बाल हो सकते हैं सफेद
हेयर ड्रायर की गर्म हवा की वजह से बाल सफेद हो सकते हैं। दरअसल, गर्म हवा का असर स्कैल्प पर पड़ता है और ये वजह बाल सफेद होने का करण हो सकते हैं। वहीं सफेद बालों को समस्या पैदा न हो इसके लिए आप हेयर ड्रायर का कम इस्तेमला करें।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने के दौरान इसका तापमान कम रखें ताकि बालों को नुकसान न हो।
इसे भी पढ़ें-Long Hair:बीच से डैमेज होने के कारण छोटी हो रही है लंबे बालों की लेंथ, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
बढ़ सकती है दो मुंहे बालों की समस्या
हेयर ड्रायर की गर्म हवा की वजह से दो मुंहे बालों की समस्या बढ़ सकती है। दरअसल, गर्म हवा की वजह से बालों की नमी खो जाती हैं और बाल ड्राई भी हो जाए हैं। इस वजह से जहां दो मुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है तो वहीं बालों के टूटने की समस्या भी बढ़ सकती है।
दो मुंहे बालों की समस्या न पैदा हो इसके लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल दूर से करें।
डैंड्रफ की समस्या हो सकती है पैदा
हेयर ड्रायर की वजह से डैंड्रफ की समस्या भी पैदा हो सकती है। दरअसल, हेयर ड्रायर की गर्म हवा की वजह से जहां बाल सूख तो जाते हैं लेकिन इस वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी पैदा हो सकती है साथ ही ये स्कैल्प पर खुजली का कारण भी हो सकता है। इस वजह से जहां बाल बेजान हो सकते हैं तो इनके टूटने की समस्या भी पैदा हो सकती है।
इस तरह करें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल
- हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने के दौरान इसका तापमान कम रखें।
- हेयर ड्रायर से एक ही जगह पर न करें। ऐसा करने से बालों सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है।
- हेयर ड्रायर को एक जगह पर इस्तेमाल न करते हुए सभी जगहों पर इस्तेमाल करें।
- हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने के दौरान हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें।
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik, her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों