herzindagi
hair growth tip

एक्सपर्ट से जानिए कैसे बढ़ाएं बालों की ग्रोथ

अगर आप भी बालों के झड़ने की समास्या से परेशान है तो आप एक्सपर्ट द्वारा दी गयी टिप्स की मदद से बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 19:44 IST

बदलते मौसम और हेयर केयर रूटीन के बदलने की वजह से अक्सर बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं, जिसकी वजह से हर कोई परेशान नजर आता है। कई सारे लोग ऐसे होते हैं कि जो इसके लिए महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं तो वहीं कुछ लोग महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इनको लगाने से कुछ समय के लिए बाल टूटने बंद हो जाते हैं। लेकिन कुछ समय बाद असर कम होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की राय लें ताकि आपके बालों की ग्रोथ कम नहीं बल्कि बढ़नी शुरू हो जाए। इसके लिए आप डॉ. जुश्या भाटिया सरीन जो की एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं उनके बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। आपको बता दें कि ये अक्सर ब्यूटी से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं ताकि लोगों को सही जानकारी शेयर कर सके।

जानिए क्यों टूटते हैं बाल

tip to increase hair growth

अक्सर बाल बॉडी में होने वाले एण्ड्रोजन हार्मोन के बदलाव के कारण होता है। प्रेग्नेंसी में भी हार्मोनल चेंज की वजह से भी बाल टूटने शुरू हो जाते हैं। इसके लिए जरूरत है कि आप एक्सपर्ट के बताए गए रूटीन को फॉलो करें। इससे आपके बालों की ग्रोथ दिन पर दिन बढ़ती नजर आएगी।

और पढ़ें : Hair Care Tips: चमकदार बाल पाने के लिए अपनाएं ये हेयरकेयर टिप्स

ऐसे बढ़ाएं बालों की ग्रोथ

hairs growth tip

एक्सपर्ट ने बताया कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप बाल धोने के बाद माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें। इससे बाल जल्दी सूखते हैं, साथ ही उलझते भी कम हैं।

अगर आप बालों पर तेल का इस्तेमाल करते हैं तो आप बालों में गुनगुने तेल की मालिश करें, ताकि स्कैल्प हेल्दी रहें।

बालों में जूड़ा या रबर बैंड से बंधाते हैं तो इस बात का ध्यान करें की बालो को कस के ना बांधे। इससे भी बाल झड़ने लगते हैं।

घर पर ही दही या अंडे का हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें या बाजार से खरीद के भी हेयर मास्क इस्तेमाल किया जा सकता है।

वहीं अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि हेयर ड्रायर का तापमान कम हो, ताकि ज्यादा हीट बालों तक न पहुंचे।

यह विडियो भी देखें

 और पढ़ें : इन तेल को लगाने से बाल हो सकते हैं लंबे

इन जरूरी बातों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी हैं तभी आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो पाएगी। इसी के साथ एक्सपर्ट की सलाह पर ही किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि वो आपके बालों के टेक्सचर के हिसाब से आपको प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको हमारी एक्सपर्ट की ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।