चेहरे की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है और इसके लिए इसकी अच्छी तरह से केयर करना जरूरी है। वहीं चेहरा खूबसूरत नजर आए इसके लिए महिलाएं थ्रेडिंग करवाती हैं। थ्रेडिंग के जरिए आइब्रो और अपर लिप्स पर आने वाली बालों को निकाल दिया जाता है। लेकिन, थ्रेडिंग करने के बाद कई बार स्किन पर लाल दाने निकाल आते हैं। जिसकी वजह से चेहरे काफी बदसूरत नजर आता है। इस समस्या से कैसे निजात पाए इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमे कुछ टिप्स बताए जिनका इस्तेमाल करने से आप इस समस्या से राहत पा सकती हैं।
दूध और शहद का करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट ने हमें कुछ चीजों के बारे में बताया जिनकी मदद से इस थ्रेडिंग के बाद स्किन पर निकलने वाले लाल दाने कम हो सकते हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए आप शहद और दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। शहद में औषधि गुण होते हैं। इसी के साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं। ये सभी गुण सॉफ्ट त्वचा पाने में उपयोगी है साथ ही थ्रेडिंग के बाद स्किन पर निकल आने वाले लाल दाने की समस्या को कम करने में मददगार हैं। शहद को आप कच्चे दूध में इस्तेमाल कर सकती हैं और इसमें भी कई सारे गुण होते है जिनकी मदद से चेहरे की जुड़ी समस्या भी कम हो सकती है।
सामग्री
- 1 चम्मच शहद
- 3 चम्मच दूध
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में दूध ले और इसमें शहद मिक्स करें
- इसमें दाने वाली जगह पर अप्लाई करें
- 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
- इस उपाय को रोजाना करें।
नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।
इसे भी पढ़ें-गुलाब जैसा खिलेगा चेहरा बस ये DIY फेस मास्क करें ट्राई
अगर आपको एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये उपाय पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों