herzindagi
skin

उम्र से पहले चेहरे की स्किन लगी है लटकने, तो इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप चेहरे की लटकती त्वचा की समस्या से परेशान हैं तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। वहीं इन टिप्स को सही तरह से फॉलो करने से चेहरे की लटकी हुई स्किन टाइट हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-28, 21:09 IST

बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले चेहरे पर नजर आने लगता है। लेकिन, आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ साथ ही गलत खान-पान साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या होने के कारण चेहरे की स्किन लटकने लगती हैं। इस वजह से जहां आप उम्र से पहले बूढ़ी नजर आने लगती हैं तो वहीं आपकी चेहरे को रंगत भी खो जाती हैं। वहीं चेहरे की चमक बने रहे साथ ही अगर स्किन टाइट हो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से आपकी उम्र से पहले लटकी हुई त्वचा टाइट हो सकती हैं।

चेहरे की करें मसाज

Massage your face with oil

स्किन को त्वचा टाइट हो इसके लिए आप चेहरे को मसाज करें। मसाज करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है साथ ही चेहरे की त्वचा भी टाइट होती है। वहीं त्वचा को मसाज करने से स्किन से जुड़ी समास्या भी कम होती है। चेहरे की मसाज करने के लिए आप नेचुरल ऑयल या फिर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- चांद-सी चमकेगी त्वचा जब इन चीजों की मदद से करेंगी चेहरे की मसाज 

सनस्क्रीन का करें रोजाना इस्तेमाल

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से भी चेहरे की झुर्रियां और लटकन कम हो सकती है। दरअसल, सूरज की हानिकारक UV किरणे से स्किन डैमेज हो जाती है और इस वजह से झुर्रियां और लटकन की समस्या भी पैदा होती है। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

सीरम का करें इस्तेमाल

face serum on skin

स्किन को टाइट करने के लिए आप सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सीरम में कई सारे गुण होते हैं साथ ही इसका सही तरह से इस्तेमाल करने से जहां त्वचा पर ग्लो आता है तो वहीं स्किन में कसाव भी आता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- संतरे के छिलके को बेकार समझकर फेंके नहीं, ऐसे बनाएं विटामिन-सी सीरम

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik/her zindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।