स्किन की केयर करने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इसके बाद भी चेहरे का ग्लो नहीं आता है। चेहरे का ग्लो बना रहे इसके लिए सही केयर रूटीन फॉलो करना है और इसमें चेहरे की मसाज भी शामिल है। चेहरे की मसाज करने से जहां त्वचा की हेल्दी रहती है तो वहीं चेहरे पर चमक आती है। वहीं चेहरे की मसाज किस तरह करें इसके लिए हम आपको कुछ चीजों की बारे में बता रहे हैं। इन चीजों से चेहरे पर मसाज करने से जहां स्किन पर ग्लो आएगा तो साथ ह त्वचा हेल्दी भी रहेगी।
नारियल तेल
चेहरे की मसाज करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है साथ ही इसमें कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण चेहरे के लिए फायदेमंद है। नारियल तेल स्किन को नमी प्रदान करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।
इसे भी पढ़ें:ये 6 टिप्स अपना कर बिकिनी वैक्स के दर्द को करें कम
इस तरह करें इस्तेमाल
- थोड़ा-सा नारियल तेल लें।
- इसे हल्का गुनगुना कर लें।
- ठंडा होने के बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- चेहरे पर लगाने के दौरान मसाज करें।
- ये काम रात के समय करें और हफ्ते में 3 से 4 दिन करें।
एलोवेरा जेल
चेहरे की मसाज करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल कई सारे गुणों से भरपूर है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरस और एंटीसेप्टिक गुण होते है। जो चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। वहीं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे और पिंपल्स की समस्या भी कम होती है साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है।
इस तरह करें एलोवेरा जेल से मसाज
- थोडा-सा एलोवेरा जेल लें
- इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
गुलाब जल
चेहरे पर ग्लो और स्किन से जुड़ी समास्य को कम करने के लिए गुलाब जल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक सहित कई सारे गुण होते और ये सभी गुण त्वचा के लिए फायदेमंद है। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है साथ ही गुलाब जल से चेहरे की मसाज करने से त्वचा पर चमक आती है।
इस तरह करें इस्तेमाल
- पहले चेहरे को साफ कर लें।
- इसके बाद चेहरे पर गुलाब जल अप्लाई करें।
- हल्के हाथों से मसाज करें।
- ये काम रोज रात को सोने से पहले करें।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्वचा की अच्छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों