herzindagi
image

जिनसेंग की मदद से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम, मिलेगी यूथफुल स्किन

अगर आप बढ़ती उम्र में ही यूथफुल नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में आप जिनसेंग की मदद से घर पर ही एंटी-एजिंग सीरम बनाकर उसका इस्तेमाल करें। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-01-25, 11:41 IST

जब व्यक्ति की उम्र बढ़ने लगती है तो उसका सीधा असर आपकी स्किन पर नजर आता है। उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन पर रिंकल्स व फाइन लाइन्स आदि दिखाई देते हैं। अमूमन इन संकेतों को दूर करने के लिए हम मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, आप इसका नेचुरल उपाय भी ढूंढ सकते हैं। मसलन, जिनसेंग की मदद से घर पर ही एंटी-एजिंग सीरम बनाया जा सकता है।

जिनसेंग एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इसलिए यह फ्री रेडिकल्स से लड़ने, कोलेजन प्रोडक्ट को बूस्ट करने में मदद करता है। साथ ही साथ, इसके इस्तेमाल से स्किन की फ्लेक्सिबिलिटी भी बेहतर होती है, जिससे स्किन अधिक यंगर नजर आती है। आप जिनसेंग को कुछ अन्य स्किन केयर इंग्रीडिएंट के साथ मिक्स करके एंटी-एजिंग सीरम बनाकर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको जिनसेंग की मदद से एंटी-एजिंग सीरम बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रही हैं-

जिनसेंग और एलोवेरा से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम

make anti aging serum with ginseng

जिनसेंग उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकने में मददगार है। वहीं, एलोवेरा के सूदिंग गुण आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे रिजुविनेट भी करता है। साथ ही साथ, विटामिन ई ऑयल भी फ्री रेडिकल्स से लड़ने के साथ-साथ स्किन डैमेज को रिपेयर करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच जिनसेंग पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
  • एंटी-एजिंग सीरम बनाने का तरीका-
  • सबसे पहले जिनसेंग पाउडर को एलोवेरा जेल के साथ अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसमें विटामिन ई ऑयल डालकर मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से हिलाकर एक छोटे कांच के कंटेनर में स्टोर करें।
  • अब अपने चेहरे को साफ करने के बाद इस सीरम को लगाएं।

जिनसेंग और शहद से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम

जिनसेंग ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्किन की इलास्टिसिटी को इंप्रूव करता है, जिससे स्किन अधिक यंगर नजर आती है। वहीं, कच्चा शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इससे आपकी स्किन अधिक स्मूथ और सॉफ्ट नजर आती है। वहीं, गुलाब जल आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग अहसास करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

1 चम्मच जिनसेंग पाउडर
1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

यह विडियो भी देखें

एंटी-एजिंग सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले जिनसेंग पाउडर को शहद के साथ तब तक मिलाएं जब तक कि एक चिकना पेस्ट न मिल जाए।
  • अब इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • सीरम बनकर तैयार है। इसे कांच के जार में स्टोर करें।
  • अपना चेहरा साफ करने के बाद आप इसे लगाएं। खासकर फाइन लाइन्स पर अधिक फोकस करें।

जिनसेंग और ग्रीन टी से बनाएं एंटी-एजिंग सीरम

ginseng serum

ग्रीन टी पॉलीफेनोल से भरपूर होती है, जो आपकी स्किन को यंगर बनाए रखने में मददगार है। साथ ही साथ, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो रेडनेस और सूजन को कम करते हैं। ग्लिसरीन एक ह्यूमेक्टेंट है, जो स्किन के हाइड्रेशन को बनाए रखता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 चम्मच जिनसेंग पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच तैयार की हुई ग्रीन टी
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन

यह भी पढ़ें-घुंघराले बाल हो सकते हैं मुलायम और शाइनी, बस हफ्ते में 2 दिन करें ये काम

एंटी-एजिंग सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें।
  • अब इसमें जिनसेंग पाउडर के साथ मिलाएं।
  • अब इसमें ग्लिसरीन मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
  • चेहरा क्लीन करने के बाद तैयार सीरम को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

यह भी पढ़ें-Dark Spots On Skin: चेहरे के काले दाग-धब्बे कम करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।