हर किसी को सुंदर और साफ चेहरे की चाहत होती है, लेकिन हमारे पूरे दिन काम करने के कारण थकान और धूल मिट्टी की वजह से हमारा चेहरा गंदा हो जाता है। जिसके कारण स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए लोग रोजाना चेहरे को सही तरह से साफ करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फेस वॉश से चेहरा सिर्फ बाहर से साफ होता है, जबकि इसके लिए चेहरे को डीप क्लींजिग की जरूरत होती है। ऐसे में आप क्लींजर का प्रयोग कर सकती हैं। क्लींजर आपकी स्किन की डेड सेल्स को खत्म करता है, इसके साथ ही गंदगी को भी साफ करता है।
आपने देखा होगा कि बाजार में आपको क्लींजर की कई तरह की जैसे फोम, जेल, क्रीम आदि वैराइटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार क्लींजर का चुनाव करेंगी तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस स्किन टाइप के लिए कौन सा क्लींजर बेस्ट है।
जेल क्लींजर![how to apply cleanser]()
अगर आप की स्किन ऑयली है तो आपको जेल क्लींजर का प्रयोग करना चाहिए। जेल क्लींजर स्किन का पीएच के लेवल को बिना बिगाड़े स्किन से गंदगी को खत्म कर देता है। साथ ही एक्ने की समस्या को भी कम करता है।
इसे भी पढ़ें : ये 6 नेचुरल चीजें करती हैं क्लींजर का काम, चेहरा हो जाएगा साफ
क्रीम क्लींजर
क्रीम क्लींजर ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट होते हैं। आपको बाजार में क्रीम क्लींजर आसानी से मिल जाएंगे। क्रीम क्लींजिंग ड्राय, नार्मल स्किन के लिए परफेक्ट होता है। साथ ही यह स्किन की ड्राईनेस को भी दूर करता है और हाइड्रेट भी रखता है। अगर आपने मेकअप को रिमूव किया है तो आपको इसके बाद क्रीम क्लींजिंग से ही फेस वॉश करना चाहिए क्योंकि यह आपके चेहरे को डैमेज होने से भी बचाता है।
फोम क्लींजर
कॉम्बिनेशन स्किन या फिर ज्यादा ऑयली स्किन वालों के लिए फोम क्लींजर सबसे बेस्ट होता है। ये आपकी स्किन पर पर थोड़ा टफ और हार्श होता है जिस वजह से ज्यादा ऑयली स्किन वालों के चेहरे को अच्छे से साफ करता है।
इसे भी पढ़ें : 2 मिनट का ये टिप्स आजमाएं और पॉल्यूशन से अपनी स्किन को बचाएं
क्लींजिंग बाम
इसका प्रयोग मेकअप को रिमूव करने में होता है। क्लींजिंग बाम स्किन से सारी गंदगी को पूरी तरह से साफ करके उसे साथ में ही रिपेयर भी कर देता है। आपकी स्किन को हाइड्रेट कर के कोमल भी बनाए रखने में भी मदद करता है। साथ ही यह ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए ये सबसे बेस्ट है। इसे लगाने के बाद कॉटन से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों