सर्दियों में धूप में बैठने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन, सूरज की रोशनी में डायरेक्ट बैठने की वजह से टैनिंग हो जाती है। टैनिंग में केवल चेहरे का रंग फीका और काला नहीं पड़ता है, बल्कि स्किन भी रूखी और बेजान हो जाती है। टैनिंग की वजह से कॉन्फिडेंस में भी कमी आने लगती है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है।
स्किन की केयर के लिए कई लोग पार्लर-सैलून जाकर ट्रीटमेंट भी लेते हैं। लेकिन, यह ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं। केमिकल्स की वजह से कई बार स्किन पर एलर्जी भी हो जाती है, जो पूरा चेहरा खराब कर सकती है। ऐसे में आपकी मदद आयुर्वेद कर सकता है। जी हां, आयुर्वेद में ऐसी कई औषधियां हैं, जिनका इस्तेमाल करने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो सकती है।
अगर आप चेहरे की टैनिंग हटाना चाहती हैं, तो यहां हम एक आयुर्वेदिक फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन की चमक लौटा सकता है। इस आयुर्वेदिक फेस मास्क को कैसे तैयार किया जा सकता है और यह स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है, इस बारे में डॉ. चैताली ने सोशल मीडिया पर बताया है। डॉ. चैताली राठौड़ ने BAMS किया है।
डॉ. चैताली राठौड़ के मुताबिक, आयुर्वेदिक फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले मुलेठी चूर्ण की जरूरत होगी। मुलेठी का चूर्ण आप ऑनलाइन या फिर किसी आयुर्वेदिक स्टोर से ले सकती हैं।
फेस मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच मुलेठी चूर्ण और 1/4 चम्मच हल्दी का पाउडर लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर में एक चम्मच शहद डालें और पेस्ट बनाएं।
अब फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें। समय पूरा होने के बाद फेस मास्क को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: गन्ने, अंगूर और संतरे से घर पर बनाए पील ऑफ मास्क और पाएं गजब का फेशियल ग्लो
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
एक्सपर्ट के मुताबिक, मुलेठी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को ग्लो, हाइपर पिग्मेंटेशन को दूर, कील-मुहांसों को कम और मेलसमा पैच को घटाने में भी मदद कर सकते हैं।
हल्दी को अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए पहचाना जाता है। हल्दी की मदद से चेहरे की इंप्योरिटीज दूर हो सकती हैं और यह चेहरे की स्किन को चमकाने में भी मदद कर सकता है।
शहद में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं, शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को री-जनरेट करने और टैनिंग को कम करने में भी फायदेमंद हो सकता है। यही वजह है कि आयुर्वेदिक फेस मास्क में शहद का इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: घर पर तैयार करें ये फेस मास्क, आपके चेहरे की लटकी हुई त्वचा में आ सकता है कसाव
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।