हर लड़की की चाहत होती है कि वह सुदंर दिखे। जिसके कारण लड़कियां मार्केट से कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स लेकर अपने चेहरे पर यूज़ करती हैं। इन प्रोडक्ट्स में कई सारे केमिकल्स होते हैं जिसके कई सारे साइडइफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। ये साइडइफेक्ट्स गर्मी में अधिक होते हैं क्योंकि गर्मी में पसीना अधिक निकलता है।
तो अगर आप पर भी मार्केट के कोई प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं तो ‘स्ट्रॉबेरी फेस मास्क’ का इस्तेमाल करें।
स्ट्रॉबेरी ही क्यों?
स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा में इलैजिक अम्ल होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। दरअसल यह अम्ल स्किन में मौजूद कौलैजेन को टूटने या नष्ट होने से बचाता है, जिससे कि आंखों के किनारे और माथे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती हैं और स्किन सॉफ्ट व चिकनी बनती है। स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा मे ऐन्टीऑक्सीडेन्ट होने से स्किन पर एक सुरक्षात्मक परत बनाती है जो फ्री रैडिकल द्वारा होने वाले नुकसान से बचाती है।
इसके अलावा, स्ट्राबेरी में अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है जो कि स्किन टोन को हल्का करता है, मुँहासे हटाता है, सूखी त्वचा को ऊर्जा प्रदान करता है औऱ त्वचा को नई कोशिकायें बनाने के लिये प्रेरित करता है।
इस कारण ही मार्केट में मिलने वाले सारे प्रोडक्ट अपने में स्ट्रॉबेरी होने का दावा करती हैं। ऐसे में अगर पूरी दुनिया स्ट्रॉबेरी का फायदा उठा रही है तो हम क्यों नहीं उठाएं?
फेस मास्क की तरह करें यूज़
गर्मी में होने वाली टैनिंग को हटाने के लिए स्ट्रॉबेरी को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है।
समग्री :-
- 100 ग्राम स्ट्रॉबेरी
- 1 चम्मच नींंबू का रस
- 2 चमच दूध का पाउडर

बनाने करने का तरीका :-
- 100 ग्राम पकी स्ट्रॉबेरी लेकर और महीन पीस लें।अब एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दूध का पाउडर डालें। पूरे मिश्रण को भली-भाँति फॉर्क द्वारा चलाकर एक दानेदार पेस्ट बना लें।
- अपने चेहरे को साफ करने के बाद अपने चेहरे और गर्दन पर इस लेप का बाराबर मास्क लगायें। मास्क को 15 मिनट तक छोड़ दें।
- कुछ समय बाद मास्क को ढीला करने के लिये कुछ पानी छिड़कें। रक्त के बहाव को बढ़ाने के लिये चक्राकार गति में रगड़ना शुरू करें।
- नींबू युक्त हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोयें। इसके बाद थोड़े ठण्डे पानी से अपना चेहरा धोलें।
हफ्ते में एक बार करें यूज़
इस फेस मास्क का इस्तेमाल आप सप्ताह में एक से दो बार कर सकती हैं। इस फेस मास्क से स्किन पर से मृत कोशिकाओं हट जाती हैं जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों