हर लड़की की चाहत होती है कि वह सुदंर दिखे। जिसके कारण लड़कियां मार्केट से कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स लेकर अपने चेहरे पर यूज़ करती हैं। इन प्रोडक्ट्स में कई सारे केमिकल्स होते हैं जिसके कई सारे साइडइफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। ये साइडइफेक्ट्स गर्मी में अधिक होते हैं क्योंकि गर्मी में पसीना अधिक निकलता है।
तो अगर आप पर भी मार्केट के कोई प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं तो ‘स्ट्रॉबेरी फेस मास्क’ का इस्तेमाल करें।
स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा में इलैजिक अम्ल होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। दरअसल यह अम्ल स्किन में मौजूद कौलैजेन को टूटने या नष्ट होने से बचाता है, जिससे कि आंखों के किनारे और माथे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती हैं और स्किन सॉफ्ट व चिकनी बनती है। स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा मे ऐन्टीऑक्सीडेन्ट होने से स्किन पर एक सुरक्षात्मक परत बनाती है जो फ्री रैडिकल द्वारा होने वाले नुकसान से बचाती है।
इसके अलावा, स्ट्राबेरी में अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है जो कि स्किन टोन को हल्का करता है, मुँहासे हटाता है, सूखी त्वचा को ऊर्जा प्रदान करता है औऱ त्वचा को नई कोशिकायें बनाने के लिये प्रेरित करता है।
इस कारण ही मार्केट में मिलने वाले सारे प्रोडक्ट अपने में स्ट्रॉबेरी होने का दावा करती हैं। ऐसे में अगर पूरी दुनिया स्ट्रॉबेरी का फायदा उठा रही है तो हम क्यों नहीं उठाएं?
यह विडियो भी देखें
गर्मी में होने वाली टैनिंग को हटाने के लिए स्ट्रॉबेरी को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है।
इस फेस मास्क का इस्तेमाल आप सप्ताह में एक से दो बार कर सकती हैं। इस फेस मास्क से स्किन पर से मृत कोशिकाओं हट जाती हैं जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।