herzindagi
makeup blush mistakes to avoid for wedding

ये मेकअप ब्लश मिस्टेक्स बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट्स का चुनाव करना जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आ सकें। 
Editorial
Updated:- 2022-12-27, 14:11 IST

मेकअप करना तो हम सब पसंद करते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स को फॉलो भी करते हैं। वहीं मेकअप करने का कोई बेसिक रूल नहीं होता है और हर व्यक्ति इसे अपने तरीके से करना पसंद करता है। कई बार कामकाज में व्यस्त होने के कारण हम जल्दबाजी में मेकअप करते हैं और इसी कारण हमारा मेकअप खराब भी नजर आने लगता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी गलतियां जो ब्लश लगाते हुए अक्सर हम और आप कर देते हैं और अपना मेकअप लुक खराब कर लेते हैं।

प्रोडक्ट की जानकारी न होना

blush knowledge

मेकअप ब्लश भी कई तरह के होते हैं। इसमें कई तरह के कलर्स के साथ-साथ कई तरह के टेक्सचर भी होते हैं। इसलिए आप ब्लश चुनने के लिए अपने स्किन टेक्सचर और टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है और उसी हिसाब से आपको सही प्रोडक्ट्स को चुनना होता है। (आईलाइनर के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

मौसम का रखें ख्याल

use products according to weather

मौसम के हिसाब से हमारी स्किन बदलती है और उसी हिसाब से ही हमें सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए ताकि हम अपने लिए सही ब्लश को चुन पाए। वहीं बात अगर सर्दियों की करें तो त्वचा पहले से ही बेहद ड्राई हो जाती है और इसलिए हमें तब क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। गर्मियों के लिए हमें क्रीम प्रोडक्ट्स को अवॉयड करना चाहिए और पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। 

ज्यादा लेयरिंग करना

product layering

यह बात ठीक है कि हर प्रोडक्ट की कवरेज को धीरे-धीरे ही बिल्ड करना चाहिए, लेकिन बार-बार लेयरिंग करने से पैच भी बन जाते है। बता दें कि यह आपका मेकअप लुक बिगाड़ने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए कई बार हम पाउडर प्रोडक्ट के ऊपर क्रीम प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर लेते हैं, जो कि बिल्कुल गलत होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप खूबसूरत नजर आए तो प्रोडक्ट की लेयरिंग को थोड़ा अवॉयड ही करें। (नेक और फेस मेकअप के लिए टिप्स)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

ब्लेंडिंग न करना

blush blending

जल्दबाजी के कारण हम सही तरीके से ब्लश को ब्लेंड नहीं करते हैं,जिसके कारण हमारा मेकअप भद्दा नजर आने लगता है। इसलिए ब्लेंडिंग करने के लिए आप थोड़ा समय दें और फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर ही ब्लेंडिंग करें ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये वेडिंग मेकअप करते हुए ब्लश मिस्टेक्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।