छोटे बालों की देखभाल के लिए इन 4 गोल्डन रूल्स को करें फॉलो

बाल चाहे छोटे हों या बड़े, उन्हें सही देख-रेख की जरूरत होती है। ऐसे कई तरीके होते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने छोटे बालों की अच्छी देखभाल कर सकती हैं।

short hair care
short hair care

आमतौर पर यह माना जाता है कि शॉर्ट हेयर बेहद ही लो मेंटेनेंस होते हैं। यही कारण है कि जो लेडीज अपने लंबे बालों की सही तरह से केयर नहीं कर पाती हैं तो ऐसे में वे समय की बचत करने और इस झंझट से बचने के लिए अपने बालों को कट करवा लेती हैं। हालांकि, अगर आप भी यह सोचती हैं कि छोटे बालों को देख-रेख की जरूरत नहीं होती है तो आप गलत है। लंबे बालों की ही तरह छोटे बाल भी केयर मांगते हैं। भले ही उन्हें स्टाइल करने में आपको अधिक वक्त ना लगे, लेकिन उनकी केयर करने के लिए आपको समय निकालने की जरूरत होती है।

इतना ही नहीं, अक्सर छोटे बाल होने पर हम ऐसी कई गलतियां भी कर बैठती हैं, जो बालों की हेल्थ और उनके लुक को डैमेज कर देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो शॉर्ट हेयर वुमन के बेहद काम आ सकते हैं।

उंगलियों का करें इस्तेमाल

useful tips for short hair

हम सभी गर्ल्स अपने हैंडबैग में हेयरब्रश अवश्य रखती हैं। लेकिन अगर आपके हेयर शॉर्ट हैं तो ऐसे में कॉम्ब के स्थान पर उंगलियों का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। चूंकि आपके बालों के उलझने की सम्भावना कम होती है, तो ऐसे में आपको कॉम्ब को हर वक्त इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बस अपने बालों में अपनी उंगलियों को घुमाएं। इससे ना केवल आपके बाल बेहतर तरीके से स्टाइल होंगे, बल्कि उनमें एक वॉल्यूम भी आएगा।

इसे भी पढ़ेंः छोटे बालों वाली महिलाएं इस तरह बना सकती हैं स्टाइलिश 'बन'

हर वक्त खुलें ना रखें बाल

शॉर्ट हेयर वुमन अपने बालों को ओपन रखना ज्यादा पसंद करती हैं। यकीनन छोटे बाल खुले हुए अधिक खूबसूरत लगते हैं। लेकिन इन्हें हर वक्त ओपन रखना ठीक नहीं माना जाता है। मसलन, अगर आप स्कूटर, बाइक या स्कूटी पर जा रही हैं तो ऐसे में ओपन हेयर बहुत अधिक उलझ सकते हैं और आपको परेशानी हो सकती है। इसी तरह, रात को सोने से पहले अपने बालों को बांधने की कोशिश करें। हर वक्त बालों को खुला रखने से हेयर फॉल की संभावना काफी बढ़ जाती है।

समय-समय पर करवाएं ट्रिम

hair care

जब बात शॉर्ट हेयर की केयर की हो तो यह एक बेहद ही जरूरी स्टेप है। आपने भले ही बालों को स्टाइल करने के लिए उन्हें छोटा करवाया हो, लेकिन इसके बाद उनकी शेप व स्टाइल को मेंटेन रखने के लिए आपको हर तीन से छह सप्ताह में एक बार बालों को ट्रिम अवश्य करवाना चाहिए। ऐसा करने से आपके शॉर्ट हेयर का लुक यूं ही बना रहता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन हर महीने आपके बाल लगभग आधा इंच बढ़ते हैं, इसलिए उन्हें ट्रिम करवाकर आप अपने लुक को आसानी से मेंटेन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

सिल्क या साटन के तकिए का करें इस्तेमाल

easy hair care tips

सोते समय भी अगर आप अपने शॉर्ट हेयर की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप सिल्क या साटन के तकिए का इस्तेमाल करें। सिल्क के तकिए कम घर्षण करता है। साथ ही, इससे बालों के खिंचने की समस्या भी कम होती है। जिससे आपके बालों के कम टूटते हैं। साथ ही साथ, इससे बालों के मॉइश्चर को बनाए रखने में भी मदद मिलती है।

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर अपने शॉर्ट हेयर की सही तरह से देखभाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP