herzindagi
hair style with gown for short hair hindi

गाउन के साथ शॉर्ट लेंथ बालों के लिए ट्राई करें ऐसे हेयर स्टाइल

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपने ऑउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल चुनना बेहद जरूरी होता है।
Updated:- 2022-12-21, 12:48 IST

स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है। वहीं शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इसके लिए हम अनगिनत चीजें खरीदते हैं ताकि लुक परफेक्ट तरीके से स्टाइल कर पाएं। बात अगर स्टाइलिश लूक की करें तो सबसे पहले जारी आती है आउटफिट और ज्वेलरी चुनने की और उसके बाद बारी आती है आउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल चुनने की।

आजकल गाउन पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जो खासकर छोटे बालों के लिए परफेक्ट नजर आते हैं और बनाने में भी आसान हैं। साथ ही जानेंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल 

open wavy hair style

अगर आपके बाल हाईलाइट हो रखे हैं तो इस तरह का हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत नजर आएगा। बता दें कि इस तरह के हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप बेल स्टाइल फ्लोरल हेयर क्लिप का इस्तेमाल कर सकती हैं। (स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip :  इस तरह का हेयर स्टाइल आप ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ ट्राई करें। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद स्टाइलिश नजर आएगा।

 इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

नॉट बन हेयर स्टाइल

knot bun hair style

देखने में बेहद क्लासी नजर आता है ऐसा हेयर स्टाइल। बता दें कि ऐसा हेयर स्टाइल आप टर्टल नेक या राउंड नेक लाइन के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ट्रेडिशनल गाउन के साथ भी इस तरीके के हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

HZ Tip : इसे सजाने के लिए आप बो डिजाइन वाले हेयर क्लिप एक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने पर आपका हेयर लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही आप चाहे तो सबसे छोटे साइज का डोनट भी चुन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें : लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक

मेसी ब्रेड बन हेयर स्टाइल 

messy bun hair style

इस तरह का हेयर स्टाइल आप प्रिंसेस गाउन के साथ ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इसे ज्यादा सजाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ब्रेड्स ही इसे काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करती हैं। (ब्रैड हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

HZ Tip : इसे बनाने के लिए आप बालों को कर्ल्स भी कर सकती हैं और फिर बन बना सकती हैं। साथ ही बाउंस देने के लिए आप बड़े साइज या मीडियम साइज के डोनट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये गाउन के साथ कैरी करने वाले छोटे बालों के लिए ट्रेंडी हेयर स्टाइल और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर  ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।