वैलेंटाइन डे आते ही कई महिलाएं खुद को दूसरे से अलग दिखने के लिए ब्यूटी टिप्स की तलाश में रहती हैं कि किसी जगह से सटीक जानकारी मिल जाए जिसे फॉलो करके हम भी खूबसूरत दिखें। कई महिलाओं का ये सवाल भी रहता है कि वैलेंटाइन डे के पर मौके खूबसूरत दिखने के लिए किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएं? किस फेस पैक, कौन सी क्रीम, किस तरह का हेयर मेकअप, किस तरह का फाउंडेशन आदि चीजें लगाई जाएं जिससे खूबसूरत दिख सके?
ऐसे में अगर आपके भी मन में एक नहीं बल्कि कई सवाल घूम रहे हैं, तो इस वैलेंटाइन डे के मौके पर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन कुछ सवालों का जवाब देने जा रही हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी वैलेंटाइन डे मौके पर खूबसूरत बन सकती हैं और अपने पार्टनर को सरप्राइज दें सकती हैं, तो आइए कुछ सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
अगर आपके मन ये सवाल है कि वेलेंटाइन डे पार्टी में जाने से पहले किस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए तो इसके जवाब में शहनाज़ हुसैन कहती हैं कि आप एक पिक-मी-अप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने चेहरे को चमकदार बना सकती हैं।
इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:क्या सच में दो मुंहे बालों की समस्या को बढ़ा सकती हैं ये चीजें, जानें
यह विडियो भी देखें
अगर वैलेंटाइन डे के ठीक एक से दो दिन पहले चेहरे पर पिंपल हो जाए तो चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है। ऐसे में उस समस्या को दूर करने के लिए आप भी शहनाज़ हुसैन से टिप्स ले सकती हैं। इसके लिए वो बेहद ही सरल उपाय बताने जा रही हैं।
फॉलो करें ये स्टेप्स-
वैलेंटाइन डे के एक से दो दिन पहले चहरे पर मुंहासे हो जाते हैं या फिर पहले से चेहरे पर छोटे-छोटे छेद है, तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए शहनाज़ हुसैन की ब्यूटी टिप्स आपके काम आ सकती है।
फॉलो करें ये स्टेप्स-
अगर आपकी त्वचा ऑयली है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि वैलेंटाइन डे के दिन किस तरह से मेकअप करें तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं बल्कि, आप इन टिप्स का सहारा ले सकती हैं।
फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:बालों को स्ट्रेट लुक देने के लिए आप ट्राई कर सकती हैं इन हेयर प्रोडक्ट्स को
वैलेंटाइन डे के मौके पर आप आईशैडो मेकअप के लिए टिप्स ले सकती हैं। इसके लिए आंखों के नीचे दाग को छुपाने के लिए आप फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। भौंह को आकर्षक बनाने के लिए आप काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आई लाइनर की जगह आईलैशेस के माध्यम से भी आप खूबसूरत बन सकती हैं।
होंठों पर लिपस्टिक लगाने के लिए आप रेड कलर की लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। रेड लिपस्टिक आज भी पार्टी के लिए एक फेमस कलर है। इसके अलावा गुलाबी या वाइन कलर की लिपस्टिक का भी आप चुनाव कर सकती हैं। होठों को संवारने लिप्स लाइनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पार्टी में आप सबसे खूबसूरत लुक में दिख सकती हैं।
इसके अलावा अगर आप मस्कारा लगाना चाहती हैं तो आप रोल-ऑन मस्कारा लगा सकती हैं। इसके लिए काजल लगाने के बाद पलकों को मस्कारा से ब्रश करें। मस्कारा को आप तीन हल्के कोट में अप्लाई कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit(@Shahnaz Husain)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।