Skin Care Tips: ड्राई स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए ये साबुन हैं बेस्ट

स्किन की ड्राईनेस से हो गई हैं परेशान तो इन साबुनों से नहाने से आपकी त्वचा रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग।

soap bars for dry skin india makes skin glow main
soap bars for dry skin india makes skin glow main

हर महिला की यही ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन बेदाग और ग्लो करती हुई नजर आए। लेकिन स्किन को कोमल और शाइनी बनाए रखने के लिए बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। कई बार रूखी हवाओं और बाहर निकलने पर सूरज की तेज रोशनी की वजह से स्किन ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। उस पर स्किन केयर के लिए कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से फायदा नहीं मिल पाता। अगर सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले साबुनों की बात करें तो उनमें कुछ ऐसे कैमिकल भी होते हैं, जिनकी वजह से स्किन को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को सौम्य बनाए रखना चाहती हैं तो इसके लिए आप आयुर्वेदिक तत्वों से युक्त हर्बल सोप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 साबुनों के बारे में, जिनके इस्तेमाल से आपको मिलेगी ग्लोइंग और फेयर स्किन

Nivea Soap से त्वचा रहेगी कोमल

soap bars for dry skin india nivea

यह साबुन ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छा रहता है क्योंकि इसमें मौजूद ऑयल और प्रो-विटामिन्स त्वचा को ड्राई नहीं होने देते। साथ ही इस सोप के इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट बनी रहती है। हालांकि यह साबुन विशेष रूप से ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए अच्छा रहता है, लेकिन सभी स्किन टाइप की महिलाओं के लिए यह सूटेबल है। इस साबुन को इस्तेमाल करने का फायदा यह है कि यह कैमिकल्स से मुक्त होता है। इसमें पैराबेन जैसे स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक तत्व नहीं होते। इसके अलावा इसमें गिलिसरीन भी होती है, जो स्किन को सॉफ्ट बनाए रखती है।

इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: शाइनी और सिल्की हेयर के लिए इस्तेमाल करें केरल के Best Herbal Shampoo

Dove Bar से त्वचा को बनाएं ग्लोइंग

soap bars for dry skin india dove

साबुन में ज्यादातर स्किन को क्लीन करने वाले तत्व होते हैं, इसीलिए उनसे त्वचा के रूखे हो जाने का अंदेशा होता है, लेकिन Dove सोप का एक चौथाई हिस्सा क्रीम का बना होता है, इसीलिए यह आसानी से चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ब्रांड की तरफ से इसे सोप नहीं बल्कि ब्यूटी बार कहा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:इन 5 आसान टिप्स से लंबे समय तक बना रहेगा आपका हेयर कलर

Pears से स्किन रहेगी सौम्य

soap bars for dry skin india pears

गिलिसरीन त्वचा के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा सौम्य और दमकती हुई नजर आती है। पियर्स शुद्ध रूप से एक गिलिसरीन सोप है, इसीलिए इससे नहाने के बाद त्वचा बिल्कुल भी ड्राई नहीं होती। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और इसमें 98 फीसदी गिलिसरीन होती है। इसकी भीनी-भीनी सी खुशबू नहाने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देती है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में पियर्स साबुन पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। ऑफर में Pears Pure And Gentle Bathing Bar, 125g (Pack Of 5) आपको सिर्फ₹ 210.00 में मिल जाएगा

आयुर्वेदिक तत्वों से युक्त है Medimix Glycerin Soap

soap bars for dry skin india medimix

यह साबुन त्वचा को भीतर से पोषण देता है और इसमें मौजूद कुदरती तत्व त्वचा को ड्राई नहीं होने देते। आयुर्वेदिक तत्वों से तैयार होने वाले इस साबुन की खुशबू भी तरोताजा अहसास देती है।

घी से बने साबुन से त्वचा दिखेगी खिली-खिली

अगर आपको आयुर्वेदिक साबुन का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है तो आप आयुष का घी से बना साबुन इस्तेमाल कर सकती हैं। यह साबुन कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स में राहत देता है और इसमें मौजूद औषधीय तत्व त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखते हैं।

Image Courtesy: Yandex, Pinterest, Amazon

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP