herzindagi
image

बदलता मौसम त्वचा को कर सकता है खराब, स्किन केयर में रखें इन बातों का खास ध्यान

अगर बदलते मौसम की वजह से आपकी स्किन भी खराब नजर आने लगी है, तो ऐसे में आप घर पर रखी कुछ खास चीजों को अपने डेली रुटीन में जरूर ऐड करें। इससे आपको स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी।
Editorial
Updated:- 2025-03-01, 18:36 IST

बदलते मौसम की वजह से हमें सिर्फ शारीरिक परेशानी नहीं होती है। बल्कि इससे हमें स्किन से जुड़ी समस्या भी होने लगती है। किसी की स्किन पर ऑयल ज्यादा नजर आता है, तो कभी स्किन पर ड्राईनेस नजर आती है। इसकी वजह से हम स्किन पर किसी भी चीज को अप्लाई करते हैं, तो चेहरे अजीब नजर आता है। ऐसे में आप कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन हेल्दी रहे। इसके लिए आप घर पर मौजूद कुछ ऐसा चीजों को चेहरे पर लगाएं। इससे आप अपनी स्किन का सही तरीके से ध्यान रख पाएंगी।

त्वचा पर करें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल

Cream for skin

बदलते मौसम की वजह से स्किन की नमी गायब हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करें। इसके लिए आप चाहें तो जेल बेस चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे एलोवेरा जेल, नारियल तेल और मलाई। इससे स्किन सॉफ्ट और ऑयली रहेगी। अगर स्किन पर ड्राईनेस नजर आएगी तो ये आसानी से दूर हो जाएगी। इसे आप घर पर स्टोर करके भी रख सकती हैं। इससे आपकी स्किन अच्छी रहेगी।

सीरम और विटामिन सी का करें इस्तेमाल

Cream for skin

सर्दी या गर्मी में त्वचा को अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में आपको विटामिन सी का इस्तेमाल चेहरे पर करना चाहिए। इससे चेहरे की डलनेस को कम करता है। साथ ही, स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके अलावा, एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर स्किन सीरम का इस्तेमाल करें, जो त्वचा को स्किन डैमेज और प्रदूषण से बचाने में मदद करता है। इससे भी बदलते मौसम से स्किन अच्छी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: सनस्क्रीन लगाने के बाद भी क्यों हो जाती है टैनिंग? कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलती

सनस्क्रीन का उपयोग

Eye cream

चाहे मौसम गर्म हो या ठंडा, सनस्क्रीन का उपयोग कभी नहीं छोड़ना चाहिए। ये हमे स्किन डैमेज के खतरे से बचाता है। साथ ही, स्किन को हाइड्रेट रखता है। इसके साथ ही, आपकी स्किन पर डार्कनेस नहीं होने देता है। इसमें आप अपनी स्किन के हिसाब से एसपीएफ ले सकते हैं। इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती हैं।

इसे भी पढ़ें: घर में मौजूद इन चीजों को करें सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल

इस तरह से आप अपनी स्किन का ध्यान रखेंगी, तो आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही, ड्राईनेस और डलनेस की प्रॉब्लम भी नजर नहीं आएगी। आप चाहें तो एक्सपर्ट सलाह से चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।