रूखे बालों से हैं परेशान? बदलते मौसम में अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

अगर बदलते मौसम में आपके बाल भी ड्राई हो जाते हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। साथ ही, इन टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
image

हर महिला चाहती है कि उनके बाल हमेशा सुंदर दिखें, और इसके लिए वह कई तरह के हेयर केयर रूटीन और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, मौसम बदलने पर अक्सर बाल रूखे हो जाते हैं। ऐसा हवा में नमी की कमी, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से हो सकता है।

अगर आपके बाल भी रूखे और बेजान हो गए हैं, तो इस समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर रूखे बालों की समस्या कम हो सकती हैं और खोई हुई नमी और चमक भी आप वापस पा सकती हैं।

गुनगुने पानी से धोएं बाल

पानी के तापमान की वजह से भी बालों के रूखे होने की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए, बालों को धोते समय पानी के तापमान का ध्यान रखें। बालों को धोने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही, बालों को शैम्पू से धोने के बाद आप कंडीशनर का इस्तेमाल जरुर करें। यह बालों को नमी देने का काम करेगा।

apply hair oil care

तेल से दो दिन करें बालों की मालिश

बदलते मौसम की वजह से बालों का पोषण खो जाता है और बाल ड्राई होने लगते हैं। इसलिए जरुरी है कि आप बालों की अच्छी तरह से मालिश करें। यह काम आप हफ्ते में 2 दिन करें और इसके लिए आप हल्के गुनगुने नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-एलोवेरा जेल या नारियल तेल, ड्राई स्किन के लिए क्या है बेस्ट

बालों को करें कवर

मौसम में बदलाव होने के दौरान, तेज धूप और बारिश की वजह से बाल ड्राई हो जाते हैं। इसलिए, इन दोनों चीजों से भी बालों को बचाना जरुरी है। धूप में बाहर निकलने के दौरान अपने बालों को अच्छी तरह से कवर करें और बारिश के पानी से बालों को भीगने से बचाएं।

गीलें बालों पर न करें कंघी का इस्तेमाल

अगर आप गीलें बालों पर कंघी करती हैं, इससे भी बालों के ड्राई होने की समस्या बढ़ सकती है। गीलें बाल कमजोर होते हैं और इन्हें कंघी का इस्तेमाल से टूटने और ड्राई होने लगते हैं। इसलिए, गीलें बालों पर कंघी करने से बचें।

हीटिंग टूल्स का न करें इस्तेमाल

हीटिंग टूल्स भी बालों के ड्राई होने की वजह हो सकते हैं। बदलते मौसम में जब बालों में पोषण की कमी होती है, और ऐसे में अगर आप हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, तो बाल ज्यादा ड्राई हो सकते हैं। इसलिए, इस मौसम में बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें।

hair dryer

इन बातों का रखें ध्यान

  • सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • बालों को धोने से पहले तेल से इनकी मालिश करें।
  • हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से बचें।
  • हफ्ते में दो दिन हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-Conditioner VS Serum: बालों में कंडीशनर या सीरम क्या लगाना सही ? जानें एक्सपर्ट की राय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP