पिंक कलर मेकअप के ये लुक्स हर तरह के ऑउटफिट के साथ लगते हैं खूबसूरत

मेकअप करने के लिए आपको पहले अपनी स्किन टाइप को समझना जरूरी होता है।

pink makeup tips in hindi

किसी शादी या फंक्शन की बात हो तो मेकअप करना हम सभी को काफी पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन इंटरनेट के जरिए तरह तरह के लुक्स रीक्रिएट करते हैं। वहीं हम में से कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें मेकअप करते समय काफी तरह की कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पिंक कलर के मेकअप के कुछ ऐसे लुक्स जो लगभग हर तरह की आउटफिट के साथ में खूबसूरत नजर आते हैं।

ग्लॉसी लुक

glossy pink makeup

ऐसा मेकअप दिन के समय ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। साथ ही देखने में ये काफी नेचुरल लुक भी देता है। बता दें कि इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बेस मेकअप को ड्युई करना होगा। इसके बाद आपको आंखों के ऊपर पीच और पिंक कलर को मिक्स करके ब्लेंड करना होगा। ब्लेंडिंग के लिए आप ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप क्रीम ब्लश लगा कर ब्लेंड करें। हाइलाइटर के लिए लिक्विड प्रोडक्ट चुनें। अगर आपका स्किन कलर फेयर है तो आप पीच कलर की लिपस्टिक चुन सकती हैं और अगर आपका स्किन कलर डार्क है तो आप पिंक कलर भी चुन सकती हैं। (आई मेकअप करने की आसान टिप्स)

HZ Tip : ऐसा मेकअप करने के लिए आप अपनी त्वचा को ठीक तरह से हाइड्रेट जरूर करें ताकि मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग रहें। साथ ही ऐसा मेकअप आप लाइट या पेस्टल कलर की ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि आप चाहे तो बेस के लिए ड्युई फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

शिमरी लुक

shimmery  makeup

ऐसा मेकअप रात के समय के लिए बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ग्लिटर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा मेकअप आप किसी भी तरह की ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ कर सकती हैं। बता दें कि आई मेकअप करने के लिए आपको कम से कम 2 से 4 पिंक शेड को चुनना होगा, जो लाइट से डार्क हो। साथ ही इसके लिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही कलर चुनें। (मेकअप के नए लुक्स)

इसे भी पढ़ें :सोबर और खूबसूरत दिखने के लिए न्यूड मेकअप को ऐसे करें ट्राई

HZ Tip : ऐसे मेकअप के साथ ब्लश के लिए वार्म पिंक कलर का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका आई मेकअप पहले से ही पिंक है और ज्यादा एक जैसे कलर के इस्तेमाल से आपका चेहरा काफी भद्दा नजर आने लगेगा। इसके अलावा आप ग्लिटर के लिए बारीक वाले ग्लिटर्स का इस्तेमाल करें ताकि आपका मेकअप खूबसूरत नजर आए।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए पिंक कलर मेकअप के ये लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP