
अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई प्रयास करती हैं। ऐसे में वे नए-नए तरह के ट्रेंड भी फॉलो करती हैं। बता दें कि 2025 में महिलाओं के बीच रेट्रो मेकअप ट्रेंड काफी चर्चा में रहा है। यह एक ऐसा स्टाइल है, जो 50 से लेकर 80 के दशक तक महिलाओं के द्वारा फॉलो किया जाता था, जो अब 2025 में एक बार फिर ट्रेंड बन गया है। ऐसे में आप भी घर पर रहकर रेट्रो मेकअप कर सकती हैं।
इंदौर की प्रसिद्ध इंटरनेशनल सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट रिया सोलंकी ने बताया कि रेट्रो मेकअप करने के लिए आप सबसे पहले मॉइस्चराइजर या बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके बाद फाउंडेशन का चयन करें। फाउंडेशन ऐसा चुने, जो आपकी स्किन के टाइप के हिसाब से हो, अब ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन को चेहरे पर लगा लें, फिर कंसीलर को आंखों के नीचे लगाकर ब्लेंडर से सेट करें।

रेट्रो मेकअप लुक को खास बनाने के लिए आप आंखों का मेकअप सही तरीके से करें। सबसे पहले आइब्रो पेंसिल या जेल से आइब्रो को शेप देकर सेट करें। इसके बाद आईशैडो का कलर अपने आउटफिट के हिसाब चुने और उसे अप्लाई करें। रेट्रो मेकअप लुक के लिए लाइट कलर के शेड बेस्ट हो सकते हैं। रेट्रो लुक को खास बनाने के लिए आप आई लाइनर को थोड़ा बोल्ड और आउटर कॉर्नर को थोड़ा लंबा और भरा हुआ रखें, फिर मस्कारा से पलके घनी कर आई मेकअप पूरा करें।
यह भी पढ़ें: Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए बेस्ट 5 रेड शेड्स लिपस्टिक, लुक बनेगा ग्लैमरस
आंखों का मेकअप करने के बाद आप होठों को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले लिप लाइनर की मदद से बाउंड्री सेट करें। उसके बाद अपने आउटफिट और आईलैशेज के कलर के हिसाब से लिपस्टिक शेड चुने। आप चाहे तो बोल्ड कलर के लिपस्टिक शेड्स चुन सकती हैं, यह आपके रेट्रो लुक को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

अब आप अपने मेकअप को बेहतर बनाने के लिए ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। पिंक कलर या पीच कलर के ब्लश का आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद चेहरे के हाई पॉइंट्स पर हाइलाइटर लगाकर सेटिंग स्प्रे से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं, ताकि यह लंबे समय तक टिका रहे। एन्ड में आप फिनिशिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये बादाम तेल से बना खास टोनर, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit : Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।