स्किन पर मौजूद अनचाहे बाल हममें से किसी को भी बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। अमूमन इन बालों से निजात पाने के लिए हम वैक्सिंग, थ्रेडिंग, रेजर आदि का सहारा लेती हैं। लेकिन इनमें से हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना सबसे अधिक कंफर्टेबल होता है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि इसे आप खुद से अप्लाई करके अपनी स्किन से बालों को रिमूव कर सकती हैं।
हो सकता है कि एक बार हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आप बार-बार उसे ही अपनी स्किन पर अप्लाई करना चाहती हों। हालांकि, अगर इन्हें बार-बार स्किन पर इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है।
हेयर रिमूवल क्रीम आपकी स्किन से ना केवल अनचाहे बालों को हटाती हैं, बल्कि इससे कई इफेक्ट्स आपकी स्किन पर भी होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर रिमूवल क्रीम से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं-
केमिकल्स से होता है नुकसान
हेयर रिमूवल क्रीम में कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं। ये केमिकल्स अनचाहे बालों को हटाने के साथ-साथ आपकी स्किन में जलन भी पैदा करते हैं। खासतौर से, जिनकी स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें बहुत लंबे समय तक एक अजीब सी जलन का अहसास होता है। इतना ही नहीं, कभी -कभी उनकी स्किन पर रैशेज भी हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:फॉलो करें ये हेयर रिमूवल रूटीन, नेचुरल तरीकों से कम होंगे अनचाहे बाल
हो सकता है एलर्जिक रिएक्शन
यह हेयर रिमूवल क्रीम से होने वाला सबसे कॉमन साइड इफेक्ट है। दरअसल, जब आप इन क्रीम्स को अपनी स्किन पर लगाती हैं तो यह उसके नेचुरल पीएच लेवल को नेगेटिव तरीके से इफेक्ट करता है।
जिसके कारण आपको एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है और आपकी स्किन डैमेज होती है। नॉर्मल स्किन पर शायद यह डैमेज आसानी से नोटिस ना हो, लेकिन सेंसेटिव स्किन को इस तरह के एलर्जिक रिएक्शन के कारण बहुत अधिक परेशानी होती है। इसलिए, इसे अपनी स्किन पर लगाने से पहले आपको पैच टेस्ट करना चाहिए।
केमिकल बर्न का भी करना पड़ सकता है सामना
हालांकि, ऐसा कम ही मामलों में देखा जाता है, लेकिन हेयर रिमूवल क्रीम के कारण केमिकल बर्न होने की संभावना भी रहती है। दरअसल, जब आप अपनी स्किन पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाती हैं और उसे बहुत लंबे समय तक छोड़ देती हैं तो इससे आपको जलन का अहसास हो सकता है।(हेयर रिमूवल से जुड़े यह हैक्स हैं बेहद अमेजिंग) इसलिए, अगर आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें तो उसे तय समय सीमा से अधिक देर तक अपनी स्किन पर ना छोड़ें।
आती है बेहद अजीब स्मेल
हेयर रिमूवल क्रीम में मौजूद केमिकल्स के कारण अजीब सी गंध होती है। हालांकि, अब कंपनियां इस गंध को हटाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। लेकिन फिर भी क्रीम का उपयोग करते समय आपको इस गंध से निपटना ही होगा।
यह एप्लीकेशन के कुछ घंटों के लिए आपकी त्वचा पर कुछ गंध बनी रह सकती है। कई बार यह क्रीम्स गंध के साथ कुछ रसायन धुएं का उत्सर्जन भी करती हैं जो फेफड़ों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में आपको सांस लेते समय आपको दिक्कत महसूस हो सकती है।
हेयर रिमूवल क्रीम भले ही बालों को हटाने का आसान तरीका हो, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Expert Tips: चिन पर निकले 'व्हाइटहेड्स' से राहत पाने के घरेलू उपाय जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों