herzindagi
Side Effects of over using skin toner

स्किन टोनर का ज्यादा इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ये नुकसान

अपनी स्किन की केयर करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, जब इसका अधिक इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आपको कुछ नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-21, 14:00 IST

जब स्किन की बेसिक केयर की बात होती है तो उसमें टोनर को जरूर शामिल किया जाता है। सीटीएम रूटीन में क्लींजिंग के अलावा टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को जरूरी माना जाता है। जब स्किन टोनर को स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाता है तो इससे स्किन के पीएच बैलेंस को रिस्टोर करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, स्किन हाइड्रेशन को बनाए रखने में भी स्किन टोनर अहम् भूमिका निभा सकता है।

हालांकि, किसी भी चीज की अति क्षति का कारण बनती है। ऐसा ही कुछ स्किन टोनर के साथ भी है। जब आप जरूरत से ज्यादा स्किन टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन को कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि अधिक स्किन टोनर का इस्तेमाल करने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

स्किन ड्राईनेस

gray eyed attractive girl with friendly smile poses without makeup filters white wall lady holding blue face tonic

अगर आप स्किन टोनर का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करते हैं तो इससे आपको स्किन ड्राईनेस (स्किन ड्राईनेस टिप्स) और इरिटेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि टोनर में अक्सर अल्कोहल या अन्य एस्ट्रिजेंट होते हैं, जिसके कारण आपकी स्किन का नेचुरल ऑयल कहीं छिन जाता है। जब ऐसा होता है तो इससे स्किन में रूखापन, रेडनेस और जलन हो सकती है।

स्किन सेंसेटिविटी बढ़ना

Expert ()

आपको शायद पता ना हो, लेकिन टोनर का अधिक इस्तेमाल आपकी स्किन को और भी अधिक सेंसेटिव बना सकता है। इसमें कई तरह के हार्श इंग्रीडिएंट्स हो सकते हैं, जो आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। जब आपकी स्किन अधिक सेंसेटिव हो जाती है तो इससे अपनी स्किन की देखभाल करना थोड़ा अधिक मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, इस सेंसेटिविटी के कारण आपको अनकंफर्टेबल भी फील होता है।

इसे जरूर पढ़ें - फ्लेकी स्किन है तो करें ये काम

स्किन कंडीशन बद से बदतर होना

अगर आपको पहले से ही एक्जिमा या रोसैसिया जैसी स्किन कंडीशन की समस्या है तो ऐसे में आपको टोनर का इस्तेमाल बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। जब आप टोनर का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इससे इस स्किन कंडीशन से जुड़े लक्षण बद से बदतर हो जाते हैं। हो सकता है कि आपको अधिक जलन या इरिटेशन भी महसूस हो।

नेचुरल स्किन बैरियर को नुकसान

टोनर का अत्यधिक इस्तेमाल स्किन के नेचुरल बैरियर फंक्शन के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है। यह बैरियर ना केवल स्किन हाइड्रेशन को बनाए रखता है, बल्कि स्किन को अन्य प्रोब्लम्स से बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए, जब आप जरूरत से ज्यादा टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन बैलेंस बिगड़ जाता है और स्किन हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - ओपन पोर्स के लिए क्या करें?

ब्रेकआउट्स की संभावना

closeup young woman with towel head pimples face

कभी-कभी स्किन टोनर के अधिक इस्तेमाल से ब्रेकआउट्स की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। दरअसल, कुछ टोनर में ऐसे तत्व हो सकते हैं जो कुछ खास स्किन टाइप के लिए कॉमेडोजेनिक हो सकते हैं। आपको यह पता होना चाहिए कि जब आप टोनर का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके स्किन पोर्स (स्किन पोर्स टिप्स) क्लॉग हो जाते हैं, जिससे आपको ब्रेकआउट्स हो सकते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।