herzindagi
sheeba akashdeep tight skin home remedies vitamin c cream recipe and glowing skin secret

54 की उम्र में भी बना रहेगा चेहरे पर कसाव, शीबा आकाशदीप की ये देसी विटामिन सी क्रीम दे सकती है निखार

Tight Skin Home Remedies: अगर आप भी त्वचा में कसाव लाना चाहते हैं, तो आप एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप की देसी क्रीम की मदद ले सकते हैं। एक्ट्रेस की बताई विटामिन-सी क्रीम की रेसिपी आप भी अपने घर पर ट्राई कर सकते हैं। आइए जानें...
Editorial
Updated:- 2024-12-21, 15:49 IST

Sheeba Akashdeep Tight Skin Home Remedies: ग्लोइंग और बेदाग त्वचा हर महिला का सपना होता है, लेकिन सही केयर ना कर पाने के चलते ये सपना कई बार अधूरा ही रह जाता है। बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर बुढ़ापे के लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखने लगती हैं। उम्र का सीधा असर त्वचा पर नजर आने लगता है। कई बार कम उम्र में भी लोग ढीली त्वचा की समस्या से जूझने लगते हैं। इसके पीछे का एक मुख्य कारण त्वचा में पोषण की कमी होती है। 

अगर आप भी बढ़ती उम्र के साथ लूज स्किन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप के बताए नुस्खों की मदद ले सकते हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ब्यूटी रेमेडिज शेयर करती रहती हैं। उन्होंने त्वचा में कसाव लाने वाली अपनी विटामिन-सी क्रीम की रेसिपी भी शेयर की है। आइए जानें त्वचा में कसाव के लिए विटामिन-सी क्रीम कैसे बनाएं?

यह भी देखें- बालों का झड़ना करना है कम, तो शीबा आकाशदीप के नुस्खे को करें ट्राई

विटामिन-सी क्रीम बनाने के लिए चाहिए

To make Vitamin C cream, you need

  • संतरे के छिलके
  • एलोवेरा जेल
  • ग्लिसरीन

कैसे करें तैयार

  • इसके लिए एक संतरे के छिलके को पानी में धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए उबाल लें। 
  • दूसरी तरफ ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें। तब तक संतरे के छिलके ठंडे हो जाएंगे। 
  • अब छिलकों को एक ब्लेंडर में डालकर उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। 
  • इन दोनों को अच्छे से पीसें। अगर क्रीम ड्राई दिख रही है, तो इसमें संतरे के छिलकों का बचा हुआ पानी डाल सकते हैं। 
  • अब लास्ट में इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन एड कर लें। सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड करें। 
  • आपकी विटामिन-सी क्रीम तैयार है। इसे एक शीशी में भर लें। 

यह विडियो भी देखें

विटामिन-सी क्रीम कैसे लगाएं?

How to apply Vitamin C cream

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने वीडियो में बताया है कि इसे आप रोजाना रात को सोने से पहले अपने साफ चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने वीडियो में बताया है कि इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको ग्लो और ब्राइटनेस मिलेगी। 

विटामिन-सी क्रीम के फायदे

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में बताया है कि इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको बढ़ती उम्र के लक्षणों और दाग-धब्बों से राहत मिल सकती है। इसके अलावा ये क्रीम स्किन को ग्लोइंग और स्मूद बनाती है। 

यहां देखें शीबा आकाशदीप का वीडियो

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

यह भी देखें- Acne Problem: चेहरे पर नजर नहीं आएंगे मुंहासे, पहले ही ट्राई करें शीबा आकाशदीप का बताया गया ये नुस्खा, जानें फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi/Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।