Shahnaz Husain Tips: डैमेज बालों को बनाना है हेल्दी तो इस तरह से रखें इनका ख्याल, मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुक

बालों की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना हेयर केयर रूटीन पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए आपको सबसे पहले अपने हेयर टाइप को समझना चाहिए।

shahnaz husain tips to make your hair healthy at home

लम्बे और खूबसूरत बाल पाने के लिए आपको इनकी देखभाल करना जरूरी होता है। इस बात को तो हम सभी जानते ही हैं। वहीं अक्सर मौसम में बदलाव होने और सही पोषण ने मिल पाने के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। बेजान बालों में जान डालने के लिए आपको इनका सही तरीके से देखभाल करना जरूरी होता है।

त्यौहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है और इस बीच बालों में कई तरीके से स्टाइलिंग की जाती है, जिससे भी बालों को कई गुना नुकसान हो सकता है। ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताया कि बालों की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं कैसे रखें बालों का सही तरीके से देखभाल ताकि फेस्टिव सीजन में आपके बाल दिखें खूबसूरत और शाइनी।

Expert  on healthy hair

डैमेज बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए क्या करें?

  • बेजान बालों में जान डालने के लिए आप एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को तोड़कर और इन्हें काटकर इसमें मौजूद जेल को निकाल लें।
  • इसमें करीब 2 चम्मच सिरका, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 अंडा डालें और इन सभी को मिक्स करके अपने हाथों की उंगलियों की मदद से स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगा लें।
  • अब बालों को शावर कैप की मदद से कवर कर लें और करीब 1 से 2 घंटे के लिए बालों में लगा ही छोड़ दें।
  • अब बालों को धो लें और इसी तरह से आपको कुछ ही दिनों बाद असर नजर आने लग जाएगा।

इसे भी पढ़ें :बालों को घना बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 चीजें

डैमेज बालों को हेल्दी बनाने के लिए क्या करें?

hair care at home for festive season

  • डैमेज बालों को सही मात्रा में पोषण मिलना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बालों में कंडीशन करने के लिए आप मेहंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बालों को शाइनी और बाउंसी बनाने के लिए आप मेहंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • वहीं ऑयली बालों की बात करें तो इनमें रूसी ज्यादा होती है।
  • इसके लिए आप 4 चम्मच नींबू के रस में जरा सी कॉफ़ी, 2 अंडे और चाय के पानी को मिला लें।
  • इसमें थोड़ी सी मेहंदी मिलाकर बालों में लगा लें। (बालों की देखभाल करने के टिप्स)
  • चाय का पानी बनाने के लिए आप धीमी आंच में 5 कप पानी और चाय पत्ती को डालकर कुछ देर पकाए।
  • इन सभी चीजों को मिक्स करके आप बालों में ब्रश की मदद से लगा लें।
  • ध्यान रहे कि चाय के पानी को आप ठंडा होने के बाद ही इस्तेमाल करें।
  • करीब 1 इ 2 घंटे के बाद बालों को साफ पानी की मदद से धो लें।
  • वहीं अगर आप अंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो केवल चाय के पानी से भी काम चला सकती हैं।

अगर आपको फेस्टिव सीजन के लिए शहनाज हुसैन के बताए डैमेज बालों की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP