ग्लोइंग त्वचा पाना आसान नहीं है। इसलिए हम सभी इस पर हजारों रूपये खर्च करते हैं। फेशियल से लेकर महंगे ट्रीटमेंट तक करवाते हैं, लेकिन हर बार आपको यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गुलाब जल त्वचा के लिए वरदान है। इसलिए आज भी स्किन केयर में रोज वाटर का उपयोग किया जाता है।
खासतौर पर बात जब निखरी त्वचा की आती है तो गुलाब जल एक अच्छा ऑप्शन है। आपको चेहरे पर केवल गुलाब जल का उपयोग नहीं करना है। आप इसके साथ अन्य चीज मिलाकर दमकती स्किन पा सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं गुलाब जल के साथ क्या मिलाया जाए जिससे त्वचा का रंग निखरने लगे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
इस चीज का करें इस्तेमाल
ग्लोइंग त्वचा के लिए आप गुलाब जल के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। हमारी स्किन ग्लो तब ही करती है जब त्वचा में नमी हो। ड्राई स्किन पर निखार नहीं आता है।
क्या चाहिए?
- 2-3 चम्मच शहद
- थोड़ा सा गुलाब जल
क्या करें?
- 2-3 चम्मच शहद में थोड़ा सा गुलाब जल डालें।
- अब इसे मिक्स कर लें।
- लीजिए बन गया आपको ग्लोइंग स्किन के लिए नुस्खा।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें।
- करीब 20 मिनट तक शहद के इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें।
- अब अपना चेहरा गीले तौलिया से साफ कर लें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो हफ्ते में 2-3 बार शहद और गुलाब जल का उपयोग करने से त्वचा ग्लो करने लगेगी।
फायदे
- हमारा चेहरा खुला रहता है। ऐसे में फेस का गंदा होना तो सामान्य है। चेहरे को क्लींज करने के लिए आप गुलाब जल का उपयोग किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ हो जाती है।
- गलत स्किन केयर प्रोडक्ट के कारण कई बार चेहरे पर रैशेज और जलन हो जाए तो आपको गुलाब जल का उपयोग करना चाहिए।
- अगर आपकी आंखें सूजी रहती हैं तो आप इस समस्या को कम करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो परेशान न हो आप गुलाब जल की मदद से मेकअप को आसानी से हटा सकती हैं। कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगो लें। फिर इसे धीरे से फेस पर लगाएं।
- अक्सर काम और स्ट्रेस के चलते हमारा चेहरा सुस्त नजर आता है। कई बार महंगी क्रीम लगाने के बाद भी चेहरा वैसे का वैसा ही रहता है। ऐसे में त्वचा को तरोताजा करने के लिए आपको गुलाब जल का उपयोग करना चाहिए।
- त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप मॉइश्चराइजर की बजाय फेस पर रोज वाटर लगा सकती हैं। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।