बालों में कलर करने के लिए सबसे अच्छे घरेलू नुस्खे के तौर पर मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है। हर कोई बालों में अलग-अलग तरह से मेहंदी का हेयर पैक बना कर लगाता है। मगर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ मेहंदी का हेयर पैक बनाने का अंदाज अलग है।
अगर आपको उनके घने, काले और चमकदार बाल पसंद हैं तो आप भी उनकी तरह घर पर आसानी से मेहंदी का हेयर पैक तैयार कर सकती हैं। दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल 'दीपिका की दुनिया' पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मेहंदी का हेयर पैक बनाने की आसान विधि बताई है।
खास बात तो यह है कि दीपिका द्वारा बताए गए इस मेहंदी हेयर पैक को आप सर्दियों के मौसम में भी लगा सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर आप कैसे इस पैक को तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: DIY: टीवी एक्ट्रेस दिपिका कक्कड़ से सीखें घर पर लिप बाम बनाना
बालों में मेहंदी लगाने से पहले क्या करें
बालों में मेहंदी लगाने से एक रात पहले आपको अपने बालों में डीप हॉट ऑयल मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके बालों को उचित पोषण मिलता है और उनकी ड्राईनेस भी खत्म होती है। दीपिका कक्कड़ अपने बालों में मेहंदी लगाने से पहले खास तरह के ऑयल ब्लेंड का इस्तेमाल करती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप भी इसे घर पर कैसे तैयार कर सकती हैं-
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल
- 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 1 बूंद रोजमैरी ऑयल
- 1 बंदू टी-ट्री ऑयल
विधि
- 1 बाउल कैस्टर ऑयल और नारियल के तेल को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- फिर इस मिश्रण में एक बूंद रोजमैरी ऑयल और एक बूंद टी-ट्री ऑयल डालें।
- इसके बाद इस ऑयल ब्लैंड को अच्छे से मिक्स करें और 10 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गरम करें।
- फिर इस गरम तेल से बालों की चंपी करें और रात भर के लिए इसे बालों में लगा छोड़ दें।
- दूसरे दिन सुबह आपको बालों को शैंपू से वॉश कर लेना चाहिए।
- फिर आप धुले हुए बालों में मेहंदी लगा सकती हैं।

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है यह ऑयल ब्लेंड
1. अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं तो कैस्टर ऑयल लगाने से बालों में थिकनेस आ जाएगी।
2. नारियल का तेल बालों के लिए बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर होता है। यह बालों की ड्राईनेस को खत्म करता है।
3. टी-ट्री ऑयल स्कैल्प की हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है। इससे स्कैल्प पर यदि किसी तरह का संक्रमण है तो वह दूर हो जाता है।
4. रोजमैरी ऑयल बालों की रीग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एसेंशियल एसिड बालों के लिए बेस्ट टॉनिक का काम करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Celeb Hair Care Tips: बालों में यह खास तेल लगाती हैं 'बिग बॉस सीजन 12' की विनर दीपिका कक्कड़
बालों के लिए मेहंदी पैक
सामग्री
- 1 पैकेट हिना
- 3 बड़े चम्मच आंवला पाउडर
- 3 बड़े चम्मच शिकाकाई पाउडर
- 3 बड़े चम्मच रीठा पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
- 2 अंडे का पीला भाग
- 1 चुकंदर
- चाय का पानी जरूरतानुसार
विधि
- एक ग्लास का बाउल लें और इसमें मेहंदी पाउडर डालें।
- फिर मेहंदी में आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और इसमें अंडे का पीला भाग डालें।
- फिर एक पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसमें चाय की पत्ती संग एक कटा हुआ चुकंदर डालें और 10 मिनट तक पानी को उबालें।
- इसके बाद इसी पानी में मेहंदी को घोल लें और रात भर के लिए भीगा रहने दें।
- दूसरे दिन सुबह उठ कर आप बालों में मेहंदी का हेयर पैक लगा सकती हैं।
- मेहंदी के हेयर पैक को 3-4 घंटे बालों में रखें और बालों को किसी प्लास्टिक या फॉइल पेपर से ढक लें।
- बाद में आप बालों की मेहंदी को केवल नॉर्मल पानी से वॉश करें। भूल से भी मेहंदी को साफ करने के लिए शैंपू का प्रयोग न करें वरना आपे बाल और भी अधिक रूखे हो जाएंगे।

बालों में मेहंदी का पैक लगाने के बाद क्या करें
बालों से मेहंदी का पैक साफ करने के बाद आप उन्हें अच्छी तरह से सुखा लें और फिर बालों में डीप हॉट ऑयल चंपी करें। इसके बाद रातभर के लिए बालों में तेल लगा हुआ छोड़ दें और दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश करें और कंडीशनर का प्रयोग करें।
मेहंदी हेयर पैक के फायदे
1. मेहंदी का पैक लगाने से बालों में बहुत अच्छा बाउंस आ जाता है।
2. अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो मेहंदी लगाने से वह हल्के लाल हो जाएंगे।
3. अगर आप लोहे की कढ़ाई में मेहंदी घोलती हैं तो इस मेहंदी को लगाने से बालों का रंग काला हो जाएगा।
Recommended Video
दीपिका कहती हैं, 'जरूरी नहीं है कि मेहंदी सबके बालों पर सूट करे। इसलिए एक बार ट्राई करके देखें और बालों को यदि कोई फायदा न हो तो इसे दोबारा न लगाऐं।'
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Dipika Ki Duniya/youtube