herzindagi
right way to store skin care product during monsoon

मानसून में स्किन केयर प्रोडक्ट को स्टोर करते समय रखें इन बातों का ध्यान

मानसून के मौसम हवा में नमी ज़्यादा होती है, जिसकी वजह से स्किन केयर प्रोडक्ट के जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपको इसे सही तरह से स्टोर करना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-08-03, 12:01 IST

मानसून के मौसम में स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है और इसके लिए हम सभी तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन जरा सोचिए कि आप जिस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं, अगर वही खराब हो या फिर उसका असर खत्म हो चुका हो तो इससे आपकी स्किन पर क्या असर होगा। यकीनन हम में से कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा। लेकिन एक सच यह भी है कि मानसून में हवा में नमी बहुत ज़्यादा होने की वजह से फेस पैक से लेकर सीरम, क्रीम्स और लोशन के जल्दी खराब होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में अगर आप अपने स्किन केयर में घंटों भी लगाती हैं, तब भी आपको कोई फायदा नहीं मिलता। यहां तक कि कभी-कभी इससे स्किन को नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस तरह के खराब प्रोडक्ट्स से ब्रेकआउट्स से लेकर एलर्जी या रिएक्शन होने का खतरा बना रहता है। यही वजह है कि बारिश में आपको अपने खाने की ही तरह, स्किन केयर प्रोडक्ट की भी सही स्टोरेज पर ध्यान देना जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि मानसून में आपको अपने स्किन केयर प्रोडक्ट को स्टोर करते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-

बाथरूम में ना करें स्टोर

अगर आप अपने स्किन केयर प्रोडक्ट को जल्द खराब होने से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको उन्हें नमी वाली जगह पर रखने से बचना चाहिए। यही वजह है कि मानसून के दिनों में स्किन केयर प्रोडक्ट को बाथरूम में भूल से भी नहीं रखना चाहिए। चूंकि, बाथरूम में नमी बहुत ज़्यादा होती है जिससे प्रोडक्ट का असर समय से पहले ही खत्म हो सकता है। बेहतर होगा कि आप इन्हें ड्रेसिंग टेबल की ड्रॉअर में रखें।

इसे भी पढ़ें- फ्रिज में स्किन केयर प्रोडक्ट रखते समय इन चार बातों का जरूर रखें ध्यान

एयरटाइट हो कंटेनर

मानसून में आप जिस भी स्किन केयर प्रोडक्ट को स्टोर करें, यह सुनिश्चित करें कि उसे किसी एयरटाइट कंटेनर में रखा गया हो। दरअसल, मानसून में हवा में बहुत नमी होती है। ऐसे में अगर कंटेनर एयरटाइट नहीं होगा तो इससे मॉइश्चर की वजह से बैक्टीरिया पनप सकते हैं। जिससे प्रोडक्ट समय से पहले ही खराब हो सकता है।

right way to store skin care product during monsoon1

उंगली का इस्तेमाल करने से बचें

यह विडियो भी देखें

कई बार यह देखने में आता है कि हम सभी स्किन केयर प्रोडक्ट को सही तरह से स्टोर तो करती हैं, लेकिन उसे इस्तेमाल करते समय गड़बड़ी कर बैठती हैं। मसलन, प्रोडक्ट को निकालने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आपके हाथ गंदे है तो इससे आपके हाथों के बैक्टीरिया अंदर जा सकते हैं। जिसकी वजह से प्रोडक्ट जल्दी खराब हो सकता है। बेहतर होगा कि प्रोडक्ट निकालने के लिए आप स्पैचुला या चम्मच का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें:Dark Back Skin: काली पड़ी पीठ की त्वचा को चमकाने के लिए घर पर करें यह ट्रीटमेंट, बचेंगे काफी पैसे और टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी

right way to store skin care product during monsoon2

होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फ्रिज में करें स्टोर

अगर आप अपनी स्किन की नेचुरल केयर करने के लिए होममेड प्रोडक्ट्स बनाती हैं तो ऐसे में इन्हें फ्रिज में स्टोर करना सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप एलोवेरा जेल, गुलाबजल, चावल के पानी, या फिर किसी अन्य किचन इंग्रीडिएंट की मदद से स्किन केयर प्रोडक्ट बना रही हैं तो ऐसे में इसे बाहर स्टोर करने से वह खराब हो सकता है, क्योंकि इसमें किसी तरह के प्रिज़रवेटिव नहीं होते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।