फ्रिज में स्किन केयर प्रोडक्ट रखते समय इन चार बातों का जरूर रखें ध्यान

हम सभी अपने बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अमूमन फ्रिज में रखते हैं। हालांकि, जब आप इन्हें फ्रिज में रख रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।  
Should you refrigerate skincare products

इतना ही नहीं, जब आप इन्हें अपने चेहरे व स्किन पर अप्लाई करते हैं तो इससे आपको एक ठंडक व ताज़गी का एहसास होता है। ठंडा तापमान इंफ्लेमेशन को कम करने के साथ-साथ पफीनेस को दूर करने में मददगार है। हालांकि, यहां पर आपको यह भी समझने की जरूरत है कि हर स्किन केयर प्रोडक्ट को फ्रिज में नहीं रखा जाना चाहिए। फ्रिज के ठंडा तापमान की वजह से उनकी प्रभावशीलता कम हो सकती है या फिर उन्हें नुकसान भी हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि सही तरह से फ्रिज में स्किन केयर प्रोडक्ट्स किस तरह रखने चाहिए-

सही प्रोडक्ट को रखें

Skincare products in fridge

फ्रिज में स्किन केयर प्रोडक्ट्स रखना अच्छा माना जाता है। लेकिन हर प्रोडक्ट को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। मसलन, आप आई क्रीम से लेक शीट मास्क, फेस मिस्ट, विटामिन सी सीरम और एलोवेरा जेल जैसे प्रोडक्ट्स को फ्र्रिज में रख सकते हैं। इससे उन्हें फायदा मिलता है और स्किन की सूजन कम करने में मदद मिल सकती है। वहीं, आपको फेस ऑयल जैसे ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट, क्ले मास्क और रेटिनॉल आदि को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Homemade Night Cream For Oily Skin: ऑयली स्किन पर लगाएं ये नाइट क्रीम, जानें घर पर कैसे करें तैयार

एयरटाइट हो कंटेनर

जब भी आप स्किन केयर प्रोडक्ट को फ्रिज में रखें तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आप उसे हमेशा एयर टाइट कंटेनर में ही स्टोर करें। अगर आप इस टिप को इग्नोर करते हैं तो ऐसे में नमी और फ्रिज की गंध से फ़ॉर्मूला प्रभावित हो जाता है। जार, पंप या ट्यूब जो एयर-टाइट हैं, उसमें आप स्किन केयर प्रोडक्ट रखकर आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

फ्रीजर में ना रखें

कई बार यह देखने में आता है कि लोग स्किन केयर प्रोडक्ट को फ्रिज की जगह फ्रीजर में स्टोर करते हैं। हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। फ्रीजर का तापमान प्रोडक्ट्स के एक्टिव इंग्रीडिएंट को नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी फेवरिट क्रीम या जैल का टेक्सचर बदल सकता है। खासतौर से, वाटर बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स को कभी भी फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। ये अलग हो सकते हैं या क्रिस्टलीकृत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Dark Back Skin: काली पड़ी पीठ की त्वचा को चमकाने के लिए घर पर करें यह ट्रीटमेंट, बचेंगे काफी पैसे और टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी

कंसिस्टेंसी पर बनाए रखें नजर

Benefits of refrigerating skincare products

जब आप फ्रिज में स्किन केयर प्रोडक्ट्स रखते हैं तो आपको उसकी कंसिस्टेंसी पर भी नजर बनाए रखना चाहिए। हो सकता है कि मॉइश्चराइजर या क्रीम जैसे प्रोडक्ट फ्रिज में रखने पर थिक हो सकते हैं। ऐसे में आप इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से पहले कुछ मिनट के लिए बाहर निकालकर रूम टेंपरेचर पर रहने दें। वहीं, अगर कोई प्रोडक्ट अलग हो जाता है या असमान दिखता है, तो सावधान रहें, क्योंकि यह संकेत हो सकता है कि यह कोल्ड स्टोरेज के लिए उपयुक्त नहीं है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP