आंखों में लगे काजल को हटाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो

आई मेकअप को हमेशा समय और अपनी आउटफिट के हिसाब से चुनना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।

easy ways to remove kajal from eyes
easy ways to remove kajal from eyes

हम सभी लगभग रोजाना ही थोड़ा-बहुत मेकअप करते हैं। वहीं मेकअप में आई लुक का रोल काफी अहम होता है। आई मेकअप की बात करें तो रोजाना के लिए खासकर हम आंखों में केवल काजल ही लगाना पसंद करते हैं। हालांकि इसके जरिये भी आप काफी आई मेकअप लुक्स को रीक्रिएट कर सकते हैं।

काजल की बात करें तो अक्सर सर्दी के मौसम में हम इसे लगाना अवॉयड करते हैं, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखें तो आप किसी भी मौसम में आंखों में काजल लगा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स जिन्हें आपको काजल खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए ताकि आप आसानी से हर मौसम में आंखों में काजल लगा पाए और अपने लुक को आकर्षक बना पाए।

काजल में ऑयल क्यों होना चाहिए?

kajal pencil

कईकाजल पेंसिलको आंखों में इस्तेमाल करने के बाद यह ड्राईनेस को बढ़ा देती हैं, लेकिन अगर इन काजल पेंसिल में ऑयल मौजूद हो तो यह आपकी आंखों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा। ऑयल के लिए आप कोशिश करें कि नेचुरल पदार्थ वाले ही प्रोडक्ट को ही चुनें। ऐसा करने से आपकी आंखों को भरपूर मात्रा में पोषण मिल जाए।

इसे भी पढ़ें:ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान

काजल पेंसिल में केमिकल मौजूद क्यों नहीं होना चाहिए?

मार्केट में आपको कई प्रकार के काजल के बड़े से बड़े ब्रांड्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आप किसी अच्छे ब्रांड का और नेचुरल चीजों से बनाये गये प्रोडक्ट को ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स न केवल आपकी आंखों को ड्राई करेंगे, बल्कि यह आपकी आंखों को कई तरह का नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

smudged kajal lookइसे भी पढ़ें:बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

आई मेकअप करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

  • कोशिश करें कि आपआई मेकअपकरते समय कम से कम हाथों के दबाव का इस्तेमाल करें ताकि आंखों को किसी भी तरह का नुस्कान न होने पाए।
  • आई मेकअप करते समय आप ब्लेंडिंग पर खास ध्यान दें ताकि आपका आई लुक आकर्षक नजर आए।
  • अगर आपकी आंखें सेंसिटिव हैं तो काजल को वॉटरलाइन से थोड़ा दूरी रखकर ही इस्तेमाल करें।

अगर आपको काजल खरीदते समय ध्यान रखने वाली ये बातें पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP