गर्मियों में चेहरे पर लगा रही है हल्दी का लेप, तो जान लें इसे बनाने का सही तरीका

अगर आप भी चेहरे पर होने वाली परेशानियों से बचने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करती है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इस तरीके से आप घर पर हल्दी का लेप तैयार कर सकती हैं।
image

हर उम्र की महिला चाहती है कि उसके चेहरे पर गला और चमक दिखे ऐसे में अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक है और अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई प्रयास करती हैं यही नहीं बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से एक ऐसे खास हल्दी के लेप के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर तैयार कर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

skin problem (3)

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि हर मौसम में कुछ महिलाओं को स्किन प्रॉब्लम का सामना करने को मिलता है। ऐसे में अगर आप भी स्किन प्रॉब्लम से बचना चाहती हैं, तो घर पर हल्दी की गांठ का इस्तेमाल कर खास लेप तैयार कर सकती हैं। इसे आप अपने चेहरे पर लगाकर अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं।

हल्दी का लेप बनाने का तरीका

रेनू माहेश्वरी ने आगे कहा कि हल्दी का लेप बनाने के लिए सबसे पहले आप कच्ची हल्दी की गांठ को घिसकर उसका रस निकाल लें। अब उसमें कच्चा दूध मिला दें। अब इस मिश्रण को कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे पर लगा लें। ऐसा आप हफ्ते में तीन बार कर सकती हैं। इससे आपको बेहद हद तक आराम देखने को मिलेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

3 - 2025-04-16T123132.834

जब भी आप इस हल्दी के लेप को अपने चेहरे पर लगे, तो सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर सुखा ले। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको इस लेप को लगाने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट या एक्सपर्ट की राय जरूर लें और इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें।

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें:Skin Care Tips: हफ्ते में एक दिन ऐसे करें स्किन की केयर, खूबसूरती में लग सकते हैं चार चांद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP