समर सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए चेहरे पर अप्लाई करें ये 3 चीजें

समर सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप इन आर्टिकल में बताई गई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने साथ ही स्किन पर ग्लो लाने का काम करते हैं।
 glowing skin in summer

समर सीजन में चेहरे पर ग्लो करें साथ ही, इस मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या न हो इसके लिए महिलाएं कई तरह के स्किन केयर रूटीन फॉलो करती है। लेकिन, धूप, पसीना साथ ही, धूल-मिट्टी और प्रदूषण इन सभी वजहों से स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो जाती है साथ ही, स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है। वहीं समर सीजन में स्किन ग्लो करें इसके लिए हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने से आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

समर सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने पाने के लिए आप चावल का पानी, बेसन और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सभी चीजों का सही तरह से इस्तेमाल करने से जहां चेहरा ग्लो करेगा तो, वहीं स्किन से जुड़ी समस्या भी कम हो सकती है।

चावल का पानी

rice water for dry hair

चावल में कई सारे गुण होते हैं जो चेहरे के कसावट, मुंहासे को कम, खुले रोम छिद्र बंद करने साथ ही, ड्राई स्किन और स्किन पर ग्लो लाने का काम करते हैं। इसी के साथ चावल का पानी त्वचा को चमकदार बनाने का भी काम करता है।

चावल के पानी से करें फेस वॉश

सामग्री

  • आधा कप चावल
  • आधा लीटर पानी

इस तरह करें इस्तेमाल

  • रात को सोने से पहले चावल को पानी से भिगो दें।
  • इसके बाद सुबह पानी को चावल को अलग अलग करें।
  • इस पानी से रोजाना चेहरे को धोएं।

बेसन

बेसन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो, दाग-धब्बों को दूर करने के लिए उपयोगी है। इसी के साथ बेसन का तरह से उपाय करने से साथ ही, त्वचा को चमकदार बनाने का काम करते हैं।

सामग्री

  • 2 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच दही

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में बेसन लें
  • इसमें दही मिक्स करके पतला पेस्ट बनाएं
  • इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें
  • 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें

मुल्तानी मिट्टी

fruits face pack for 40 plus women to look beautiful

मुल्तानी मिट्टी भी चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे के तेल को साफ करने साथ ही, टैनिंग और त्वचा पर चमक लाने का काम करती है।

सामग्री

  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच गुलाब जल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसमें गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बनाएं
  • इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

इसे भी पढ़ें-चेहरे की खूबसूरती बढ़ानी है या बिगाड़नी? मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाई ये चीजें तो पड़ेगा पछताना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP