Black Neck Remedies: काली गर्दन को साफ़ करने के लिए इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी

Black Neck Remedies:मुल्तानी मिट्टी कई सारे गुणों से भरपुर है और इसकी मदद से गर्दन का कालापन साफ हो सकता हैं साथ ही चमक भी आएगी 
home remedies to get rid black neck
गर्दन पर जमे कालेपन की वजह से कई बार आपको शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है। काली गर्दन की वजह से जहां आप डीप नैक आउटफिट पहनना पसंद नहीं करती हैं तो वहीं इस वजह से आपकी खूबसूरती भी कम हो जाती है। लेकिन, अब आप घर पर ही काली गर्दन को साफ कर सकती हैं । काली गर्दन को साफ करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे कैसे इस्तेमाल करें इसे बात की जानकारी हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने दी है। ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया कि कैसे मुल्तानी मिट्टी की मदद से कैसे गर्दन के कालेपन को साफ किया जा सकता है।

मुल्तानी मिट्टी को ग्लिसरीन और विटामिन ई कैप्सूल का करें इस्तेमाल

multani mitti for skin

मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर ग्लो लाने का काम करती है। मुल्तानी मिट्टी में कई सारे औषधीय गुण होते हैं साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल , एंटी-एजिंग समेत एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। ये सभी गुण गर्दन के कालेपन को साफ करने के लिए उपयोगी हैं। इसी के साथ ग्लिसरीन में भी एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करने और ग्लो लाने के काम करते हैं। वहीं विटामिन ई कैप्सूल में भी एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कालापन साफ करने में मददगार है।

सामग्री

  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन
  • 1 विटामिन ई कैप्सूल

इस तरह करें इस्तेमाल

reduce neck blackness

  • एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी डाल दें।
  • इसके ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें
  • इस पेस्ट को गर्दन के कालेपन वाली जगह पर लगाएं।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद इसे धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें-ड्राई स्किन पर लगानी है मुल्तानी मिट्टी तो मिलाएं ये चीजें

अगर आपको एक्सपर्ट द्वारा बताया गया ये घरेलू नुस्खे पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP