जानिए स्किन के लिए SPF Infused Body Lotion क्यों है बेहतर

स्किन की केयर करने और उसे मॉइश्चराइज करने के लिए हम बॉडी लोशन को यूज करती हैं। लेकिन अगर आप एसपीएफ इन्फ्यूज्ड बॉडी लोशन को यूज करती हैं तो इससे आपकी स्किन को अतिरिक्त लाभ होता है।

 

Mitali Jain
spf infused body lotion beauty

जब भी स्किन केयर की बात होती है तो उसमें मॉइश्चराइजर का नाम जरूर लिया जाता है। अमूमन महिलाएं समझती हैं कि अगर उन्होंने अपने चेहरे का सही तरह से ख्याल रखा तो उनका स्किन केयर रूटीन पूरा हो गया। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। आपको अपने स्किन के अन्य हिस्सों पर भी ध्यान देना उतना ही जरूरी है। आमतौर पर स्किन के नेचुरल ऑयल्स को रिस्टोर करने और उसे नरिश करने के लिए मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है। इसकी मदद से आप स्किन को रूखापन, इचीनेस और flakiness से बचा सकती हैं। वैसे तो महिलाएं अपनी स्किन टाइप के अनुसार बॉडी लोशन का चयन करती हैं।

लेकिन, अगर आप ऐसे बॉडी लोशन को चुनती हैं, जिसमें एसपीएफ को भी शामिल किया गया हो तो यह आपके लिए अधिक बेनिफिशियल होता है। अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं अपनी स्किन पर बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं और घर से बाहर निकलने से पहले शरीर के खुले अंगों पर एसपीएफ सनस्क्रीन लगाती हैं। लेकिन अगर आप एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन को चुनती हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी लाभ होता है। तो चलिए जानते हैं एसपीएफ युक्त बॉडी लोशन को इस्तेमाल करने से मिलने वाले लाभों के बारे में-

यह तो हम सभी जानती हैं कि जब स्किन पर मॉइश्चराइज को अप्लाई किया जाता है तो इससे आपकी हाइड्रेट होती है। लेकिन जब आप एसपीएफ युक्त बॉडी लोशन का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आपकी स्किन को हाइड्रेशन के साथ-साथ प्रोटेक्शन भी मिलता है। दरअसल, आपकी बॉडी स्किन को भी फेस की स्किन की तरह ही देखभाल करने की आवश्यकता होती है।  हाइड्रेटिंग एसपीएफ मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचा सकता है। यह त्वचा को गहाराई से पोषण देता है और सूरज की किरणों के कारण होने वाले डार्क स्पॉट्स और अनइवन स्किन टोन जैसी समस्याओं से बचाता है।

 

प्री-मेच्योर एजिंग से बचाए

spf infused body lotion inside

बहुत सी महिलाओं की स्किन समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है और इसका एक मुख्य कारण होता है उनके द्वारा सनस्क्रीन ना लगाना। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो आपको अभी से अपने बॉडी लोशन को बदलकर एसपीएफ युक्त बॉडी लोशन को  इस्तेमाल करना शुरू देना चाहिए। यह आपकी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड और प्रोटेक्टेड रखने में मदद करता है। (ओट्स से बना Body Lotion) साथ ही आपकी स्किन को लंबे समय तक यंग और कोमल बनाए रखने में मदद करती है। इसलिए अगर आप जल्दी ही अपने हाथ व पैरों पर झुर्रियां नहीं देखना चाहतीं तो ऐसे में आप एसपीएफ युक्त बॉडी लोशन को इस्तेमाल करें।

 

इसे भी पढ़ें: मानसून में आपको बेहद ब्यूटीफुल लुक देते हैं यह तीन हेयरस्टाइल्स

टाइम की बचत

spf infused body lotion skin care inside

आज के समय में महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखकर उसे यंग और ब्यूटीफुल बनाए रखना चाहती हैं, लेकिन उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह अपनी स्किन को अच्छी तरह पैम्पर कर सके। आमतौर पर किसी भी दो ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को लगाने के बीच में दस मिनट का गैप होना चाहिए, ताकि पहला प्रॉडक्ट बॉडी में अच्छी तरह अब्जार्ब हो सके। ऐसे में अगर आप पहले मॉइश्चराइजर और फिर सनस्क्रीन लगाती हैं तो इससे आपका काफी सारा समय खर्च होता है। (ड्राई स्किन के लिए बेस्‍ट है घर पर बना ये बॉडी लोशन) वहीं दूसरी ओर, सनस्क्रीन युक्त बॉडी लोशन लगाने से आपका समय भी बचता है और आपकी अपनी स्किन का भी अच्छी तरह ख्याल रख पाती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Recommended Video

Disclaimer