herzindagi
image

डबल क्लींजिंग के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों करना? एक बार आजमाएं ये देसी नुस्खा, जेब भी बचेगी और ग्लो भी मिलेगा

स्किन की बेहतर केयर करने के लिए डबल क्लींजिंग की सलाह दी जाती है और इसके लिए हम महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कम पैसों में स्किन की क्लीनिंग के लिए यह देसी तरीका आजमाएं।
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 17:26 IST

स्किन की केयर करने का सबसे पहला स्टेप होता है उसकी क्लीनिंग पर फोकस करना। अगर स्किन ही सही तरह से साफ नहीं होगी तो फिर आप कुछ भी अप्लाई कर लें, उससे आपको कोई फायदा नहीं पहुंचने वाला है। अमूमन अपनी स्किन की क्लीनिंग के लिए हम सभी फेस वॉश आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपने हैवी मेकअप या वाटर प्रूफ स्किन व मेकअप प्रोडक्ट्स को अप्लाई किया है तो ऐसे में सिर्फ फेस वॉश का इस्तेमाल करने से कुछ नहीं होने वाला। अब आपको डबल क्लींजिंग तरीके को अपनाना चाहिए।

स्किन की डबल क्लींजिंग के लिए अक्सर हम मार्केट से महंगे और फैन्सी प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं, लेकिन इसमें काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। अगर आप चाहें तो घर पर देसी तरीके से भी अपनी स्किन की डबल क्लींजिंग तरीके से साफ-सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए बस थोड़ा सा तेल और मुल्तानी मिट्टी।

स्किन की डबल क्लींजिंग

डबल क्लींजिंग में दो स्टेप में स्किन को साफ किया जाता है। सबसे पहले तेल से मेकअप, सनस्क्रीन, धूल-मिट्टी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करें। उसके बाद मुल्तानी मिट्टी से पोर्स को डीप क्लीन करो, ऑयल सोखो और फेस को फ्रेश और ग्लोइंग महसूस कराओ। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप देसी तरीके से घर पर स्किन की डबल क्लींजिंग किस तरह कर सकती हैं-

1 (55)

सबसे पहले करें ऑयल क्लींजिंग

डबल क्लींजिंग में सबसे पहले ऑयल क्लींजिंग की जाती है। इसके लिए दो-तीन चम्मच बादाम का तेल लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो नारियल का तेल अच्छा रहेगा, लेकिन अगर ऑयली है तो ऐसे में आप बादाम या तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बिल्कुल हल्का सा गर्म करें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन से हल्के मसाज करें। टी-जोन, गाल और जॉलाइन पर खासा ध्यान दें। अगर स्किन को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें:  चेहरे के लिए अलसी का ऐसे करें इस्तेमाल, दाग धब्बे भी होंगे साफ और फेस बनेगा चमकदार

अब करें मुल्तानी मिट्टी से क्लींजिंग

अब बारी है मुल्तानी मिट्टी से क्लींजिंग करने का। इसके लिए आप एक से दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बनाएं। अगर स्किन ड्राई हो तो गुलाब जल की जगह दूध का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। अब आप इसकी एक पतली लेयर स्किन पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो सर्कुलर मोशन में मसाज करें, जिससे आपको एक्सफोलिएशन इफेक्ट मिले। फिर आप गुनगुने पानी से चेहरे को क्लीन करें।

2 (57)

जरूर लगाएं मॉइश्चराइजर

एक बार जब आप स्किन की डबल क्लींजिंग कर लेती हैं तो फिर आपको बाद में अपनी स्किन टाइप के अुनसार मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। आप चाहें तो इसकी जगह एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Skin Problem Remedies: फेस स्क्रब करने के बाद हो रही है चेहरे पर कई प्रॉब्लम, तो ये टिप्स आएगी आपके काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।