Glowing Skin: त्यौहार के इस मौसम में हम अपने घर की सफाई , पुताई, सजावट में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी देखभाल करने का मौका नहीं मिला पाता। मगर घर के साथ खुद का भी सुंदर लगना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर अलग ही निखार लाना चाहती हैं, तो आपकी रसोई में रखा कच्चा दूध भी आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है।
केवल 1 चम्मच कच्चे दूध का नियमित चेहरे पर उपयोग करने से आपको ढेरों लाभ मिल सकते हैं। कच्चे दूध का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है। एक बार में ही कच्चा दूध इस्तेमाल करने से ही आपको फायदा होगा। तो चलिए आज हम इस लेख जानते हैं कि कैसे कच्चा दूध चेहरे पर निखार लाने के लिए बहुत उपयोगी है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि कच्चा दूध में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो चेहरे में कसाव लाने का काम करता है। कसाव आने की वजह से चेहरे का रंग साफ और ग्लो दिखाई देता है। कच्चे दूध में फैट की मात्रा भी अधिक होती है, जिसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजर की तरह किया जा सकता है। कच्चा दूध त्वचा की टैनिंग को भी कम करता है और रंगत को निखारता है।
इसे जरूर पढ़ें- इन तीन तरीकों से चेहरे से पूरी तरह से हट जाएंगे ब्लैकहेड्स!
आप ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चे दूध का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए कच्चे दूध को जमा दें और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे और फायदेमंद बनाने के लिए आप कई तरह की चीजों को मिक्स कर सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि मसाज करें। इसे त्वचा डीप मॉइश्चराइज होती है और चेहरे के काले दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं। त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है, जिससे रंग भी निखारता है।
कच्चे दूध का इस्तेमाल टोनर बनाकर भी किया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन पोर्स में भी कसाव आता है यानी समय से पहले अगर आपकी त्वचा में ढीलापन आ रहा है तो वह कम हो जाता है।
कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। यह एक प्राकृतिक एक्सफोलिएट भी होता है। आप फेस पैक भी बनाकर लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- त्वचा में आ जाएगा निखार, बस ऐसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो चेहरे पर कच्चा दूध ना लगाएं। हां, आप दूध को पकाने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।