herzindagi
Raw milk uses on face

आपके किचन में छिपा है खूबसूरत त्वचा का ये राज, यूं करें चेहरे पर अप्लाई

<strong>Raw Milk Benefits For Skin:</strong> रोजाना बाहर जाने की वजह से चेहरे का रंग फीका नजर आने लगा है? अगर हां, तो इस समस्या को कम किया जा सकता है, वो भी किचन में मौजूद सिर्फ एक सामग्री से, कैसे? आइए इस लेख में जानते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-27, 13:18 IST

Glowing Skin: त्यौहार के इस मौसम में हम अपने घर की सफाई , पुताई, सजावट में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी देखभाल करने का मौका नहीं मिला पाता। मगर घर के साथ खुद का भी सुंदर लगना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर अलग ही निखार लाना चाहती हैं, तो आपकी रसोई में रखा कच्चा दूध भी आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है।

केवल 1 चम्‍मच कच्‍चे दूध का नियमित चेहरे पर उपयोग करने से आपको ढेरों लाभ मिल सकते हैं। कच्चे दूध का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है। एक बार में ही कच्चा दूध इस्तेमाल करने से ही आपको फायदा होगा। तो चलिए आज हम इस लेख जानते हैं कि कैसे कच्चा दूध चेहरे पर निखार लाने के लिए बहुत उपयोगी है।

चेहरे के लिए कच्चा दूध कितना फायदेमंद है? (Raw Milk Benefits On Face)

Raw Milk Benefits On Face

आपको जानकर हैरानी होगी कि कच्चा दूध में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो चेहरे में कसाव लाने का काम करता है। कसाव आने की वजह से चेहरे का रंग साफ और ग्लो दिखाई देता है। कच्चे दूध में फैट की मात्रा भी अधिक होती है, जिसका इस्तेमाल मॉइस्‍चराइजर की तरह किया जा सकता है। कच्चा दूध त्वचा की टैनिंग को भी कम करता है और रंगत को निखारता है।

इसे जरूर पढ़ें- इन तीन तरीकों से चेहरे से पूरी तरह से हट जाएंगे ब्लैकहेड्स!

चेहरे पर कच्चा दूध का इस्तेमाल कैसे करें? (Uses of Raw Milk) 

चेहरे के लिए कच्चे दूध की आइस क्यूब

आप ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चे दूध का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए कच्चे दूध को जमा दें और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे और फायदेमंद बनाने के लिए आप कई तरह की चीजों को मिक्स कर सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं। 

सामग्री 

  • कच्चा दूध- 1 कप
  • शहद- 2 चम्मच
  • गुलाब जल- 1 चम्मच

विधि

Raw milk toner

  • एक आइस क्यूब ट्रे में कच्चा दूध डालें। 
  • आप अपनी त्वचा के प्रकार के आधार पर शहद और गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
  • कुछ घंटों के लिए फ्रीज करें और इस्तेमाल करें।  

कच्‍चे दूध से त्वचा की करें मसाज (Raw Milk For Skin)

आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि मसाज करें। इसे त्‍वचा डीप मॉइश्चराइज होती है और चेहरे के काले दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं। त्वचा का ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है, जिससे रंग भी निखारता है। 

  • इसके लिए कच्चे दूध में कॉटन बॉल को डिप करें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। 
  • आप इसे आंखों के आस पास भी लगा सकती हैं।
  • दिन में एक बार कच्चे दूध से चेहरे की मसाज जरूर करें।

चेहरे के लिए कच्चे दूध का टोनर (Homemade Toner)  

Uses of Raw Milk

कच्चे दूध का इस्तेमाल टोनर बनाकर भी किया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन पोर्स में भी कसाव आता है यानी समय से पहले अगर आपकी त्वचा में ढीलापन आ रहा है तो वह कम हो जाता है। 

  • रोज सुबह उठने के बाद कच्चे दूध से चेहरे को साफ करें। 
  • दूध से चेहरे की टोनिंग करने पर आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिल जाए जाएगा।

चेहरे के लिए कच्चे दूध का फेस पैक (Raw Milk Face Mask Benefits) 

कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। यह एक प्राकृतिक एक्‍सफोलिएट भी होता है। आप फेस पैक भी बनाकर लगा सकती हैं। 

  • कच्चे दूध में बेसन और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
  • 10 से 20 मिनट बाद चेहरे से रिमूव कर लें। (फेशियल हेयर रिमूव करने के आसान तरीके)
  • होममेड फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी और चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्के हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- त्वचा में आ जाएगा निखार, बस ऐसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

ऑयली चेहरे पर कच्चा दूध न करें इस्तेमाल (Side Effects of Raw Milk) 

Raw milk benefits for skin

अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो चेहरे पर कच्चा दूध ना लगाएं। हां, आप दूध को पकाने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या ड्राई स्किन के लिए कच्चा दूध फायदेमंद है?
कच्चा दूध त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इसलिए यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है।
क्या कच्चा दूध लगाने से झुर्रियों की समस्या कम हो सकती है?
कच्चा दूध को कम करने के लिए आप त्वचा पर कच्चा दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।