Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Dry Skin Tips: रूखी और बेजान स्किन से मिलेगा छुटकारा, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

    रूखी और बेजान स्किन से कई लड़कियां काफी ज्यादा परेशान रहती हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले है।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-15,13:51 IST
    Next
    Article
    dry skin overnight

    गर्मिया आते ही रूखी और बेजान स्किन से कई लड़कियां काफी ज्यादा परेशान हो जाती हैं। वही कई बार इन समस्या के कारण हमारा स्किन काफी ज्यादा खराब हो जाता है। बता दें कि ऐसा नमी की कमी के कारण होता है। वही हम कई बार परेशान होकर कई सारे क्रीम लगाने लगते है। इन सभी चीजों के बावजूद भी कई बार हमारे स्किन पर कोई भी फर्क नही पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आपको रूखी और बेजान स्किन से छुटकारा मिल जाएंगा।

    रूखी त्वचा के लिए घरेलू उपचार

    How can I get rid of dry skin fast at home

    चंदन पाउडर के जरिए आप अपनी रूखी और बेजान स्किन से छुटकारा पा सकती हैं। त्वचा को तरोताजा, हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल रोजाना करना चाहिए। चंदन पाउडर स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। खासकर रूखी और बेजान स्किन टाइप के लिए आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकती है।

    चंदन पाउडर के फायदे

    चंदन में एंटी-टैनिंग गुण होते हैं, जो स्किन को टैनिंग से बचाता है। इसके लिए आप चंदन का पाउडर, शहद, नींबू का रस और दही मिला लें। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। आपकी रूखी त्वचा मिनटों में अच्छी हो जाएंगी।

    इसे भी पढ़ेंः बेजान त्वचा में नई जान डालती हैं ये 3 चीजें, 1 हफ्ते में दिखता है असर

    चंदन पाउडर का इस्तेमाल रोजाना करें

    अगर आपके पास डेली का 5 मिनट है तो कोशिश करें की चंदन पाउडर का पेस्ट रोजाना लगाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर मिनटों में ग्लो आएंगा। वहीं यह पूरे तरीके से नैचुरल है तो आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन नही होगा। 

    इसे भी पढ़ेंः विंटर में ड्राई स्किन ने कर दिया है परेशान तो इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

    क्या चंदन त्वचा के लिए अच्छा है

    चंदन एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और परिरक्षक है जिसका उपयोग साबुन और सौंदर्य क्रीम के उत्पादन में किया जाता है। ऐसे में यह आपके त्वचा के लिए काफी अच्छा है। यह किसी भी तरह का यह मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है।

    अगर आप भी भांग के साथ इन चीजों का सेवन करती हैं तो आपको अपनी इस आदत को बदलनी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।



    Photo Credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi