herzindagi
ways to use aloe vera gel for bright skin

त्वचा में आ जाएगा निखार, बस ऐसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

Aloe Vera Gel Benefits: अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हैं, तो दाग हटाने के लिए आप चेहरे पर स्कार्स रिमूवल क्रीम के बजाय एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-08, 10:37 IST

Bright Skin Tips: क्या आप भी ब्राइट स्किन के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं? हर महीने पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करती हैं? इसके बावजूद भी चेहरे पर निखार केवल कुछ दिनों तक ही रहता है और फिर से चेहरा पहले जैसे सामान्य हो जाता है। 

त्वचा में निखार लाने के लिए आपको यह सब करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय केवल त्वचा पर एलोवेरा जेल के उपयोग से भी स्किन ब्राइट नजर आ सकती है। एलोवेरा जेल में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये सभी तत्व स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर टिप्स से लेकर चेहरे पर निखार लाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।

एलोवेरा जेल से कैसे बनाएं पील ऑफ मास्क? (How To Use Aloe Vera Gel For Bright Skin)

how to make aloe vera gel peel off mask

एलोवेरा जेल का त्वचा पर कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्राइट स्किन के लिए आप महंगी क्रीम के बजाय चेहरे पर एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं। आपको एलोवेरा जेल और नींबू चाहिए होगा। नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। आप इन दो चीजों की मदद से एलोवेरा जेल से पील ऑफ मास्क बना सकती हैं। घर पर मास्क बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले पौधे से एलोवेरा जेल निकाल लें। 
  • अब एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलकर दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • लीजिए तैयार है ब्राइट स्किन के लिए एलोवेरा जेल से बना पील ऑफ मास्क।
  • इस मास्क को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें। 
  • करीब 15 मिनट बाद मास्क को हटा लें। 
  • आखिर में चेहरे को ठंडा पानी से धोएं। 
  • हफ्ते में दो बार इस मास्क का उपयोग करने से आपकी स्क्रीन ब्राइट होने लगेगी। 

कैसे करें एलोवेरा जेल से त्वचा को एक्सफोलिएट? (How To Use Aloe Vera Gel On Face)

how to exfoliate skin with aloe vera gel

त्वचा में निखार लाने के लिए चेहरे को एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। एक्सफोलिएशन से डेड स्किन रिमूव हो जाती है और त्वचा साफ नजर आती है। आप एलोवेरा जेल से स्किन को एक्सफोलिएट कर सकती हैं। चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • एक बाउल में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल में एक चम्मच ब्राउन शुगर डालें।
  • दोनों चीजों को चम्मच से मिक्स कर लें। 
  • अब फिंगरटिप पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और इससे चेहरे पर अच्छे से रगड़े।
  • नाक, ठोड़ी और माथे पर रब करना ना भूलें। 
  • करीब 10 मिनट तक चेहरे को मसाज दें और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 

इसे भी पढ़ें:  एलोवेरा जेल से इस तरह करें फेस क्लीन-अप

कैसे करें चेहरे पर एलोवेरा जेल का उपयोग (Does Aloe Vera Lighten Skin Permanently)

how to use aloe vera gel on face

ब्राइट स्किन के लिए आप सिंपल तरीके से चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यानी आपको एलोवेरा जेल में कोई अन्य चीज मिलाने की जरूरत नहीं है। केवल चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से भी फायदा होगा।

  • सबसे पहले त्वचा को क्लीन कर लें, ताकि चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ हो जाए।
  • अब चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और त्वचा को कुछ देर मसाज दें। 
  • रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें। (चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे)
  • अगली सुबह फेस क्लींज कर लें। 
  • रोजाना इस तरीके से रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा ब्राइट हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:   गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां

स्किन केयर टिप्स

  • अगर आप चाहती हैं कि आपके स्किन हमेशा ब्राइट नजर आए, तो इसके लिए त्वचा को साफ रखें। यानी दिन में दो बार फेस वॉश करें। रात को सोने से पहले भी त्वचा को क्लीन करना जरूरी है।
  • चेहरे को क्लींज करने के बाद त्वचा पर टोनर का इस्तेमाल करें। स्किन टोनिंग के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। हेल्दी और ब्राइट स्किन के लिए सीटीएम प्रोसीजर फॉलो करें।
  • त्वचा पर केमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय नेचुरल चीजो का इस्तेमाल करें। ब्राइट स्किन के लिए शहद, मुल्तानी मिट्टी, दूध और चावल का पानी बेहद फायदेमंद होते हैं। ये सभी चीजें स्किन को ब्राइट के साथ-साथ हेल्दी रखने का काम करती हैं।
  • ब्राइट स्किन के लिए फेस सीरम भी उपयोगी हैं। रोजाना फेस सीरम के इस्तेमाल से त्वचा चमकदार दिखने लगेगी। साथ ही, फेस सीरम के उपयोग से एजिंग साइंस नहीं नजर आते हैं। 
  • चमकदार त्वचा के लिए चेहरे पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। कच्चे दूध में रूई भिगोकर इसे त्वचा पर रब करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद है?
एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इसलिए यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है।
क्या एलोवेरा जेल लगाने से झुर्रियों की समस्या कम हो सकती है?
झुर्रियों को कम करने के लिए आप त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।