Raw Milk: त्वचा की देखभाल में जरा सी भी लापरवाही स्किन को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए हमें पता होना चाहिए कि त्वचा पर कब, कैसे और किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। दूध सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। कच्चा दूध का इस्तेमाल स्किन पर किया जाता है। यह एक्ने से लेकर डल स्किन के लिए लाभकारी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको त्वचा पर कच्चे दूध का उपयोग करने का तरीका बताएंगे। साथ ही, इसके फायदे भी।
चेहरे को क्लींज करने बाद टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। टोनिंग के लिए आप कच्चे दूध का उपयोग कर सकती हैं। टोनर के उपयोग से न केवल मेकअप अच्छे से लगता है बल्कि यह ड्राई स्किन से भी छुटकारा दिलाने में मददगार है।
डेड स्किन रिमूव करने और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्क्रब करने के सलाह दी जाती है। स्क्रब भी स्किन टाइप के अनुसार किया जाता है। बाजार में भी स्क्रब मिलते हैं, लेकिन कई नेचुरल चीजें हैं, जिनके उपयोग से आप त्वचा को स्क्रब कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करें कच्चा दूध, जानें तरीका
जब ग्लोइंग स्किन के लिए तरह तरह के ट्रीटमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट्स काम न आएं, तब आपको घरेलू उपाय आजमाने चाहिए। नुस्खे स्किन को नुकसान कम पहुंचाते हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चा दूध लाभकारी है। आप कच्चे दूध से फेस पैक बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: जानें क्लींजिंग मिल्क क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद
त्वचा को मसाज करना चाहिए। मसाज करने से त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है। रोजाना चेहरे पर मसाज करने से फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम हो सकती हैं। कच्चे दूध से भी त्वचा को मसाज किया जा सकता है। चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर, हल्के हाथों से मसाज करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।