herzindagi
image

राखी पर स्किन चाहिए दमकती हुई? ट्राई करें ये फेस्टिव स्पेशल स्किन केयर टिप्स

राखी पर अच्छा दिखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी। साथ ही, आपके चेहरे पर निखार नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 20:42 IST

रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं है, बल्कि यह दिन होता है खूबसूरत दिखने और खुद को थोड़ा एक्स्ट्रा पैंपर करने का। अगर आप भी चाहती हैं कि इस राखी पर आपकी स्किन ग्लो करे बिना मेकअप के, तो आज से ही शुरू करें ये आसान और असरदार फेस्टिव स्पेशल स्किन केयर टिप्स।

फेस को क्लीन करें एलोवेरा का इस्तेमाल करें

त्योहार के दिन स्किन फ्रेश और क्लीन दिखनी चाहिए। इसलिए दिन की शुरुआत करें माइल्ड और हर्बल फेसवॉश से जो डर्ट, ऑयल और डलनेस को हटा सके। इस तरह के फेस वॉश आपको मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे। जिसे आप लगाकर अपनी त्वचा पर नेचुरल ग्लो ला सकती हैं। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, चेहरे का ग्लो दोगुना करता है।

Aloe vera gel hair care

फेस स्क्रब से हटाएं डेड स्किन

राखी के एक-दो दिन पहले सॉफ्ट फेस स्क्रब से डेड स्किन हटाएं। इससे स्किन स्मूद, साफ और ग्लोइंग दिखेगी। इसके लिए आप बेसन, हल्दी, एलोवेरा जेल और इसमें चीनी को मिक्स करें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर रब करें। इससे स्किन पर मौजूद डेड स्किन हट जाएगी।

फेस मास्क लगाएं नेचुरल ग्लो के लिए

हफ्ते में 2 बार फेस मास्क लगाएं ताकि स्किन में डीप क्लीनिंग हो और अंदर से निखार आए। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल या एलोवेरा जेल और शहद को मिक्स करें। इसे लगाने से चेहरे पर निखार आएगा। साथ ही, आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी।

2 - 2025-07-29T161839.284

इसे भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी और दही का चेहरे पर लगाएं फेस मास्क, एक्सपर्ट से जानें फायदे

त्योहार के दिन मेकअप तभी अच्छा दिखेगा जब स्किन अंदर से हेल्दी और क्लीन हो। तो इस रक्षाबंधन, इन स्किन केयर टिप्स को फॉलो करें और पाएं बिना मेकअप के ग्लोइंग स्किन। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, आपको केमिकल प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो इस स्किन केयर टिप्स को आप हफ्तेभर या 2 से 3 दिन पहले से शुरू कर सकते हैं। इससे चेहरे पर निखार अलग नजर आएगा। आप इस स्किन केयर टिप्स को अपने एक्सपर्ट की राय के साथ शुरू कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: मिनटों में चेहरे पर चमक ला देगा ये मिल्क फेस मास्क, इस तरह करें इस्तेमाल

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।