herzindagi
review of hair growth oil

Product Review: बालों की ग्रोथ के लिए आजमाएं यह तेल

अगर आप लंबे बाल चाहती हैं तो इस बार यह प्रोडक्ट आजमा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-11, 17:11 IST

क्या आपको लंबे बाल पसंद है? इसके लिए आपने महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया है? लेकिन पैसे बर्बाद होने के कारण आपको कुछ फायदा नहीं मिला? आप घरेलू उपाय भी आजमा चुकी हैं? लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी बालों की लंबाई वैसी की वैसी है। अक्सर महिलाएं लंबे बालों के लिए न जाने क्या-क्या करने को राजी हो जाती हैं। क्या आप जानती हैं सही तेल के इस्तेमाल से बाल लंबे हो सकते हैं? सुंदर और लंबे बालों के लिए आुपको बालों में तेल लगाना चाहिए। सही तेल की मदद से बालों में कुछ ही दिनों में असर दिखने लगता है।

मैं कुछ समय से Deyga Hair Growth Oil का उपयोग कर रही हूं। इस तेल के इस्तेमाल से फर्क पड़ा या नहीं, क्या इसके नुकसान भी हैं? यही सब जानने के लिए पढ़ें मेरा यह प्रोडक्ट रिव्यू।

दावा

  • इस तेल को लगाने से आपके बाल घने होने लगेंगे।
  • स्ट्रॉन्ग बालों के लिए भी आप इस तेल का उपयोग कर सकती हैं।
  • यह तेल स्कैल्प को हेल्दी बनाने का काम करता है।

पैकेजिंग

degya hair growth oil review ()

यह तेल एक छोटे से बोतल में पैक किया गया है।

टेक्सचर

इस तेल की महक काफी स्ट्रॉन्ग है। हालांकि, खास बात यह है कि यह तेल बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।

कीमत

यह हेयर ग्रोथ ऑयल की कीमत 600 रूपये है। बाजार में आपको यह कम दाम में भी मिल जाएगा।

फायदे

  • नारियल तेल के फायदे के बारे में हम सभी जानते हैं। इसमें नारियल का तेल मिलाया गया है, इसलिए इससे न केवल आपके बालों में शाइन आएगी बल्कि बाल मजबूत भी हो जाएंगे।
  • लंबे बालों की ख्वाहिश रखने वाली महिलाओं के लिए यह तेल काफी असरदार होगा।
  • झड़ते बालों के लिए भी यह तेल फायदेमंद है।
  • बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप इस तेल का उपयोग कर सकती हैं।
  • ड्राई से लेकर डैमेज बाल वाली महिलाएं इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:HZ Tried & Tested Product Review: बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगाएं Mamaearth Onion Hair Oil

नुकसान

हालांकि, मुझे लगता है इस तेल को लगाने से कुछ खास नुकसान नहीं होगा लेकिन इसकी महक आपके सिर में चढ़ सकती है।

ऐसा रहा मेरा एक्सपीरियंस

best hair growth oilमैं काफी समय से बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही थी। जिसने जो कहा मैनें वह सब किया। मेरी एक दोस्त ने Deyga के इस हेयर ग्रोथ ऑयल के बारे में बताया। मैं कुछ समय से इस तेल का उपयोग कर रही हूं और मुझे इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। मेरे बालों की लेंथ बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें:Hair Growth Tips At Home: कमर तक लंबे बाल चाहिए तो जरूर अपनाएं ये आसान नुस्‍खा

कैसे करें इस्तेमाल?

how to use hair growth oil

  • तेल को लगाने के लिए आपको हाथों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। बोतल के साथ एप्लीकेटर भी अटैच है।
  • एप्लीकेटर की मदद से तेल को स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें।
  • अब सिर को मसाज दें, ताकि तेल अच्छे से बालों में अब्जॉर्ब हो जाए।
  • तेल को बालों में कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें।
  • फिर बालों को अच्छे से धो लें।
  • बेहतर परिणाम के लिए तेल को बालों में लगाकर सो जाएं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको थोड़ी सी भी इरिटेशन महसूस हो तेल का इस्तेमाल न करें।
  • तेल को ठंडी और ड्राई जगह पर स्टोर करें।
  • तेल को धूप के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में न रखें।

रेटिंग-4


यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्‍ट रिव्‍यू पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।