ऑयली स्कैल्प पर ड्राई शैम्पू लगाने से पहले जानें उसके फायदे और नुकसान

अगर आपका ऑयली स्कैल्प है तो बाल भी बहुत जल्दी चिपचिपे हो जाते होंगे। ऐसे में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों से ग्रीस कम तो करता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। 

what is dry shampoo

गर्मियों में पसीना आना आम बात है। इससे स्कैल्प ऑयली होना और बालों का चिपचिपा होना भी बहुत सामान्य है। मगर कुछ लोगों को ऑयली स्कैल्प की समस्या अक्सर रहती है। खासतौर से महिलाओं को यह समस्या ज्यादा होती है कि बाल धोने के कुछ देर बाद ही उनका स्कैल्प ऑयली होने लगता है।

इसी के चलते पिछले कुछ समय से ड्राई शैम्पू काफी ट्रेंड कर रहा है। यह ऑयली स्कैल्प वालों के लिए किसी जादुई नुस्खे से कम नहीं है। इसे स्कैल्प पर लगाने से यह चिपचिपेपन को कम कर देता है। अपने इस गुण के कारण यह हम महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे ज्यादा लगाने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। जो शैम्पू बालों के ग्रीस को कम करने में मदद करता है, वह बालों को नुकसान भी पहुंचाता है। इस आर्टिकल में चलिए आपको ड्राई शैम्पू के फायदे और नुकसान दोनों बताएं।

क्या है ड्राई शैम्पू?

what do you mean by dry shampoo

सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि ड्राई शैम्पू, शैम्पू नहीं है और इसे आपके रेगुलर शैम्पू से बदला नहीं जा सकता है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो स्कैल्प को बिना धोए उससे गंदगी और तेल को सोखता है। आपके बैड हेयर डे के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह पाउडर फॉर्म में होता है और ज्यादातर इसे वर्कआउट या सैलॉन ब्लोआउट को लंबे समय तक रखने के लिए लगाते हैं।

यह कैसे काम करता है?

हमारा स्कैल्प हेयर फॉलिकल से कवर होता है। इस वजह से सीबम, जो एक नेचुरल ऑयल है, का उत्पादन भी होता है। यह बालों को टेक्सचर और स्कैल्प को नरम रखता है। हालांकि कई बार ज्यादा सीबम प्रोडक्शन से स्कैल्प तैलीय होने लगता है और उसमें गंदगी जमने लगती है। इसी कारण बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं।

ड्राई शैम्पू में स्टार्च जैसे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो तेल और पसीने को सोखते हैं। इस कारण बाल साफ नजर आते हैं। कई ड्राई शैम्पू में खुशबू भी होती है जो बालों धोने के बाद वाली ताजी खुशबू प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: ड्राई शैम्पू से जुड़े इन चार मिथ्स पर कहीं आप भी तो नहीं करतीं भरोसा

ड्राई शैम्पू के फायदे

बालों में आती है वॉल्यूम

ड्राई शैम्पू आमतौर पर एक वॉल्यूमाइजिंग इफेक्ट भी प्रदान करते हैं। इसका मतलब है कि इसे लगाने से आपके बाल घने दिखते हैं। इसे लगाने का यह भी एक बड़ा फायदा है कि अगर आप बालों में वॉल्यूम जोड़ना चाहें, तो यह आपकी मदद कर सकता है।

dry shampoo for hair volume

बालों से तेल सोखने में मदद करता है

यह आपके लिए तब सबसे अच्छा साबित हो सकता है,अगर आपके बाल बहुत जल्दी ऑयली हो जाते हैं। जैसा कि हमने ऊपर बताया यह बालों से तेल और पसीना सोखकर उन्हें फ्रेश लुक देता है (ऑयली बालों के लिए नुस्खे)।

बालों की हेल्थ के लिए बेहतर

बार-बार बाल धोने से वे रूखे हो जाते हैं। इसके अलावा आपको उन्हें ब्लो ड्रायर या अन्य हीटिंग टूल से स्टाइल भी करना पड़ता है। ऐसे में यह आपके लिए अच्छा है। आपको रोजाना बाल धोने की झंझट से बचाएगा और बालों की हेल्थ में सुधार कर सकेगा।

समय बचाने में मदद करता है

कई बार ऐसा भी होता है जब हम ऑफिस के लिए लेट हो रहे होते हैं और ऐसे में बाल धोना बड़ा टास्क लगता है। ऐसे मौकों पर यह काफी काम आ सकता है। इसे अपने बस स्प्रे कीजिए और आप हो गए ऑफिस के लिए तैयार। इस तरह यह आपका काफी समय भी बचाएगा।

ड्राई शैम्पू के नुकसान

dry shampoo can cause dandruff

डैंड्रफ की समस्या हो सकती है

स्कैल्प लगाने से यह तले को तो सोख लेता है, लेकिन इसके अत्याधिक इस्तेमाल से स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है। अगर आप रोजाना इसका इस्तेमाल करती हैं, तो स्कैल्प पर इसके कण जमने लगेंगे तो आगे चलकर डैंड्रफ का कारण बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ड्राई शैम्पू के ज्यादा इस्तेमाल से होते हैं यह नुकसान


बाल हो सकते हैं डैमेज

जी हां, यह बालों के लिए तब तक बेहतर है जब तक आप इसका इस्तेमाल अत्याधिक नहीं करती हैं। जरूरत से ज्यादा लगाने से यह स्कैल्प की हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाएगा और आपके बालों को रूखा और दोमुंहे बना सकता है।

ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल बिल्कुल करें, लेकिन ध्यान रखें कि वह रेगुलर शैम्पू का विकल्प नहीं हो सकता है। साथ ही, इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से भी बचें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करे और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP