सर्दियां शुरू हो गई हैं और ये वो समय है जब बाल इतने फ्रिज़ी हो जाते हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। बालों की ये समस्या कई लोगों के लिए तो दुखद हो जाती है। मानसून की ह्यूमिडिटी हो या फिर सर्दियों की फ्रिज़ और झड़ते बालों की परेशानी हमेशा माइल्ड शैम्पू इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। मैंने भी एक माइल्ड शैम्पू इस्तेमाल करने के बारे में सोचा। आंवला और भृंगराज दोनों ही बालों के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं और ऐसे में खादी नेचुरल का आंवला-भृंगराज हेयर क्लींजर इस्तेमाल करने का फैसला मैंने किया।
तो चलिए विस्तार में आपसे बात करते हैं इस शैम्पू के बारे में और क्या ये काम का है या नहीं।
खादी नेचुरल कंपनी ये दावा करती है कि ये शैम्पू इन समस्याओं में मदद कर सकता है-
इसे जरूर पढ़ें- क्या प्लम क्लींजिंग बाम ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए है बेस्ट: HZ Tried & Tested
इसकी पैकेजिंग बाकी खादी नेचुरल प्रोडक्ट्स की तरह बहुत ही नॉर्मल है और इसमें आपको ट्रांसपेरेंट कवर वाली पैकेजिंग मिलेगी। इसी के साथ, ऊपर से कोई डिब्बा नहीं है सीधे शैम्पू की बोतल है जो ट्रांसपेरेंट है और इसमें कंपनी के स्टीकर लगे हुए हैं। इसमें आपको सारे इंग्रीडिएंट्स की जानकारी भी मिल जाएगी। कुल मिलाकर पैकेजिंग इकोनॉमिकल है और कई लोगों को ये अच्छी लगी सकती है।
पैकेजिंग खोलकर जैसे ही आप इस शैम्पू का टेक्सचर देखेंगे तो पाएंगे कि ये क्रीमी नहीं बल्कि लिक्विड जेल कंसिस्टेंसी वाला है। इसकी खुशबू बहुत तेज नहीं है इसलिए ये उन लोगों के लिए प्लस प्वाइंट हो सकता है जिन्हें ज्यादा हैवी फ्रेग्रेंस वाले शैम्पू अच्छे नहीं लगते हैं। ये बहुत ज्यादा क्रीमी नहीं है, लेकिन ये बात इसे अच्छा भी बनाती है क्योंकि बाल धोने पर ये आसानी से वॉश हो जाता है, लेकिन अगर आपके बालों में कोई हेवी तेल लगा है जैसे नीम का तेल या सरसों का तेल तो एक बार में ये शैम्पू उसे नहीं धो पाएगा।
यह विडियो भी देखें
इस प्रोडक्ट की 210 मिली बॉटल की कीमत 160 रुपए है जो नॉर्मल कीमत है और अगर आप कम रेंज में कोई अच्छा शैम्पू ढूंढ रहे हैं तो ये शैम्पू अच्छा साबित हो सकता है। ये प्रोडक्ट कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है।
इसे जरूर पढ़ें- Sugar Matte As Hell Lip Crayon का रिव्यू: HZ Tried & Tested
मैं उन लोगों में से हूं जिन्हें बहुत ज्यादा बालों की फ्रिजिनेस परेशान करती है और हाल ही में मैंने कर्ली गर्ल मेथड इस्तेमाल करना शुरू किया है जिससे बालों में शैम्पू कम और कंडीशनर ज्यादा लगता है। लेकिन फिर भी मैं रेगुलर ऑयलिंग करती हूं और ऑयलिंग के हिसाब से ये तेल अच्छा नहीं है। हां, जिस भी बार बिना ऑयलिंग के बालों को इससे धोया है उस बार ये आसानी से साफ हुए हैं।
जहां तक फ्रिज़ का सवाल है तो बहुत ज्यादा फर्क इससे नहीं पड़ा है, लेकिन हां स्कैल्प की सफाई ठीक तरह से हो गई है और यही तो इस शैम्पू का असली काम था। स्कैल्प क्लींजिंग के लिए ये अच्छा प्रोडक्ट है, लेकिन उसके अलावा अगर आप बहुत विजिबल चेंज की उम्मीद कर रहे हैं तो ये उतना अच्छा नहीं है।
3.7/5
अगर आप भी चाहती हैं कि हम किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करके आपको बताएं तो आप हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर लिखें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।