किसी पार्टी या रोजमर्रा के एक्सपीरियंस में ही अगर थोड़ा सा ट्विस्ट आ जाए तो अच्छा लगता है। अगर कोई फैशन स्टेटमेंट देना हो तो लिपस्टिक से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। यकीनन एक अच्छी लिपस्टिक चेहरे का लुक बदल देती है और ये फैशनेबल लगती है सो अलग। लिपस्टिक लगाते समय तीन बातें सबसे ज्यादा जरूरी रहती हैं। एक उसका शेड हमारी स्किन टोन के हिसाब से ठीक हो। दूसरा वो होठों पर हार्ड न हो और अच्छा कवरेज दे। तीसरा लॉन्ग लास्टिंग हो। कई बार नए-नए लिपस्टिक शेड और कंपनी अच्छी तो लगती है, लेकिन वो होठों के लिए ठीक नहीं होती। एक बोल्ड लिपस्टिक की तलाश में मैंने Sugar Matte As Hell Lip Crayon ट्राई करने की सोची। इसके कई शेड्स हैं जिनमें से सबसे पहले मैंने Murphy Brown शेड ट्राई किया। इसे लगाने से मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा और मैं इसे रिकमेंड करती हूं या नहीं, इसके बारे में बात करने से पहले ये जान लीजिए कि कंपनी इस प्रोडक्ट के बारे में क्या दावा करती है।
- कंपनी का दावा है कि ये लिपस्टिक बहुत अच्छा कवरेज देती है।
- कलर काफी लॉन्ग लास्टिंग है।
- ये होठों को काला नहीं करती।
- क्रीमी कंसिस्टेंसी है और मैट फिनिश देती है।
- इसका फॉर्मूला वैक्स बेस्ड है, इसमें मिनरल ऑयल नहीं हैं।
- ये लगाने में बहुत आसान है।
इसे जरूर पढ़ें- Himalaya Nourishing Skin Cream का रिव्यू: HZ Tried & Tested
- सिंथेटिक वैक्स
- Dimethylimidazolidinone राइस स्टार्च
- ग्लिसरीन
- सिलिका
- कुछ मिनरल
ये लिपस्टिक एक छोटे बॉक्स में आती है। शुगर कॉस्मेटिक्स का डिजाइन हर बॉक्स पर बना है। दिखने में लगता है जैसे ये बहुत कमर्फटेबल होगी। इसी के साथ, शार्पनर भी दिया जाता है। हर लिपस्टिक के साथ अलग शार्पनर। भले ही ये क्रेयॉन है, लेकिन काफी कंफर्टेबल है और शार्प करने में भी कोई दिक्कत नहीं है। गिरने पर टूटने या लिपस्टिक खराब होने का कोई खतरा नहीं। हर डब्बे और क्रेयॉन के ऊपर शेड का नाम लिखा हुआ है बाकी सभी का भी अलग है। अपने हिसाब का शेड चुन सकते हैं। इसमें 25 शेड्स हैं। अगर आप इस लिपस्टिक का कोई शेड ट्राई करना चाहती हैं तो यहां से खरीद सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
799 रुपए में 2.8 ग्राम
अगर आपने बोल्ड शेड ट्राई किए हैं तो मर्फी ब्राउन काफी अच्छा लगेगा। अगर लिपस्टिक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये ट्राई कर सकते हैं। ये एक बेहद आकर्षक चॉकलेट बर्गंडी शेड है जो डार्क, रिच और क्लासी लुक देता है। इसे डे कलर की जगह नाइट कलर या पार्टी कलर कहा जा सकता है, लेकिन अगर आप रोज़ इसे लगाने में कंफर्टेबल हैं तो इसका इस्तेमाल कीजिए। निराश नहीं होंगी। लोगों का ध्यान ऑफिस जाते समय भी अपने चेहरे पर खींचा जा सकता है। बेहतरीन बात ये है कि ये बहुत ज्यादा पिगमेंटेड है। लॉन्ग लास्टिंग है यानी आपको बार-बार इसे अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। वाकई बहुत सॉफ्ट टेक्सचर है और सिल्की मैट फिनिश है। यानी आपको इसके लुक को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर इसके अलावा, शुगर की ही दूसरी सॉफ्ट मैट लिपस्टिक ट्राई करनी है तो उसे 499 रुपए में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- Forest Essentials Nargis Body Mist का रिव्यू: HZ Tried & Tested
मुझे ये लिपस्टिक काफी अच्छी लगी क्योंकि मैं बोल्ड कलर्स की फैन हूं और इसे बार-बार लगाने की जरूरत नहीं होती। इसकी कंसिस्टेंसी काफी अच्छी है और मैट फिनिश भी देता है। इसीलिए इसे अच्छा कहा जा सकता है। ये होठों पर काफी अच्छे से ग्लाइड करता है। सम्ज नहीं होती।
मेरे होंठ ड्राई हैं, लेकिन फिर भी जरूरत नहीं पड़ी कि इस क्रेऑन के पहले लिप बाम लगाऊं। अगर आपको कोई लिप बाम लगाना है तो Forest Essentials का लिप बाम इस्तेमाल कर सकते हैं। उसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ये लिप क्रेऑन महंगा भले ही लगे लेकिन प्रोडक्ट क्वालिटी काफी अच्छी है। कई दिनों से इसे मैं ट्राई कर रही हूं। अगर पतले होंठ हैं जैसे मेरे तो इसे पूरी तरह से शार्प करके ही इस्तेमाल करें। इससे अच्छा लुक आएगा और लाइनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ ही सेकंड में ये लग जाती है तो जल्दबाज़ी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी जगह कलर बार क्रेऑन भी एक विकल्प हो सकता है उसे 719 रुपए में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। सबसे अच्छी बात है कि ये ट्रांसफर नहीं होता। हां, थोड़ा बहुत चाय के कप आदि में लगेगा, लेकिन वो लिपस्टिक्स जो हर चीज़ में ट्रांसफर हो जाती हैं उनसे बेहतर है। ऑफिस से वापस आते समय वर्क स्ट्रेस झेलने और दिन भर काम करने के बाद भी ये लिपस्टिक टिकी रहेगी। कुल मिलाकर इस प्रोडक्ट को खरीदने से पछतावा नहीं होगा।
4.5/5
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।